Wednesday, April 16, 2025
Home क्राईम गोराया थाने की पुलिस ने एक महिला को 6:30 ग्राम हीरोइन के साथ किया गिरफ्तार

गोराया थाने की पुलिस ने एक महिला को 6:30 ग्राम हीरोइन के साथ किया गिरफ्तार

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : जालंधर देहाती पुलिस को उस वक्त सफलता हासिल हुई, जब ऑपरेशन ”युद्ध नशे के विरुद्ध” के तहत गोराया थाने की पुलिस टीम ने एक महिला को 6:30 ग्राम हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया।

जानकारी देते हुए थाना गोराया के एसएचओ सिकंदर सिंह ने कहा कि थाने की पुलिस को नाके के दौरान एक महिला पर शक हुआ जिसके बाद उसे रोक कर उसकी तलाशी ली गई और उसके पास से 6:30 ग्राम हीरोइन बरामद हुई। इस मामले को बहुत बड़ा मामला इसलिए भी माना जा रहा है, क्योंकि जिस महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उस महिला के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले से ही आठ मुकदमे दर्ज है। फिलहाल पुलिस द्वारा इस महिला को कोर्ट में पेश कर इसका रिमांड लिया गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह महिला यह नशा कहां से लेकर आती है और आगे कहां सप्लाई करती है।

इसके साथ ही पुलिस ने इलाके में लूटपाट करने वाले दो लड़कों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से एक मोटरसाइकिल, एक तेज धार हथियार और पांच मोबाइल बरामद किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार यह लोग तेजधार हथियार को दिखा लोगों को डरा धमकाकर लूट की वारदातों को अंजाम देते थे और इलाके के लोग इसे काफी समय से परेशान थे। फिलहाल पुलिस ने इन दोनों आरोपी बीता और रविंद्र सिंह वासी गोराया को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन लोगों ने ओर कितनी वारदातों को अंजाम दिया है। इस मामले में एस एच सिकंदर सिंह ने कहा कि पुलिस ऐसे लोगों से काफी सख़्ती से पेश आ रही है जो लोग भोले वाले लोगों को लूट कर उनकी गाड़ी कमाई की लूट करते हैं।

You may also like

Leave a Comment