दोआबा न्यूज़लाइन
अमृतसर: पंजाबी एनआरआईस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जानकारी के अनुसार अब कनाडा जाने वाले पंजाबियों के लिए कतर एयरवेज ने अपनी दोहा-टोरंटो उड़ानों को रोजाना शुरू कर दिया है। वहीं कतर एयरवेज की इस सुविधा से अब पंजाबियों के लिए अमृतसर से कनाडा के लिए हवाई यात्रा करना और आसान हो गया है। ये सेवा 26 अक्टूबर से शुरू कर दी गई है।



दरअसल दोहा-टोरंटो उड़ानें पहली बार दिसंबर 2024 में शुरू हुई थीं, उस समय हफ्ते में 3 उड़ानें थीं। जिसके बाद जून 2025 में 3 की जगह उड़ानों की संख्या बढ़ाकर 5 कर दी गई और अब सप्ताह की 7 दिन उड़ानें हो गई हैं। अमृतसर-टोरंटो उड़ान पहले से चल रही है, जबकि अमृतसर-दोहा मार्ग में बदलाव नहीं है। वहीं इस सेवा के रोजाना होने से श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से कनाडा की वन-स्टॉप कनेक्टिविटी मजबूत हो गई है। अमृतसर से वाया दोहा होकर टोरंटो के लिए 20 घंटे का सफर होगा।



फ्लाई अमृतसर इनिशिएटिव के संयोजक समीप सिंह गुमटाला और अनंतदीप सिंह ढिल्लों ने बताया कि यह फैसला उन यात्रियों के लिए राहत लेकर आया है, जो नियोस एयर की अमृतसर-टोरंटो उड़ान के बंद होने के बाद परेशान थे। उन्होंने कहा कि अब दोहा से टोरंटो की रोजाना उड़ानें शुरू होने से यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट की भीड़ और ट्रांजिट की दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा। वहीं उन्होंने केंद्र सरकार से भी आग्रह किया कि अमृतसर को बेहतर अंतरराष्ट्रीय हवाई संपर्क देने के लिए एक खुली और क्षेत्रीय रूप से संतुलित विमानन नीति लागू की जाए।



