Thursday, August 28, 2025
Home खेल क्रिकेट के फैंस के लिए Good News, ओलंपिक में क्रिकेट को मिली Entry

क्रिकेट के फैंस के लिए Good News, ओलंपिक में क्रिकेट को मिली Entry

by Doaba News Line

6 टीमों के बीच होगी जंग

दोआबा न्यूजलाइन

खेल: क्रिकेट के फैंस के लिए एक बड़ी खुशी वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि क्रिकेट को ओलंपिक में आधिकारिक तोर पर एंट्री मिल गई है। हालांकि काफी समय से इस बात को लेकर चर्चा चल रही थी, अब आखिरकार मुंबई में हुए इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) के 141वें सत्र के दौरान क्रिकेट को आधिकारिक तौर पर एंट्री मिल गई है। बता दें कि क्रिकेट को 2028 के लॉस एंजेलिस ओलंपिक में शामिल करने की मंजूरी दे दी गई है।

इसके साथ ही 128 साल के बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। आखिरी बार साल 1900 के एडिशन में ओलंपिक में क्रिकेट खेला गया था और अब 2028 में इसे फिर से शामिल किया जाएगा। लेकिन इससे पहले यह जान लेना जरूरी है कि इसमें कितनी और कौन-सी टीमें हिस्सा लेंगी। उन्हें ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने के लिए क्या करना होगा।

ओलंपिक के लिए सिर्फ 6 टीमें ही क्वालिफाई कर पाएंगी, लेकिन इसके लिए अभी क्वालिफिकेशन क्राइटेरिया तय नहीं किया गया है। हालांकि, जानकारी के अनुसार, मेजबान होने की वजह से अमेरिका की टीम को सीधी एंट्री मिल सकती है। इसके बाद बची हुई 5 जगहों के लिए ICC की रैंकिंग के आधार पर टीमों का चयन हो सकता है। इसका मतलब है कि ICC की टॉप-5 टीमें ओलंपिक में शामिल हो सकती हैं। इसके लिए एक कट-ऑफ डेट भी तय की जा सकती है।

वहीं ओलंपिक में क्रिकेट की एंट्री के बाद लॉस एंजेलिस ओलंपिक और भी ज्यादा खास होने वाला है। खेलों का यह महाकुंभ अब चर्चा का विषय बन चुका है। 2028 के ओलंपिक में क्रिकेट समेत कुल 351 मेडल इवेंट्स होंगे, जबकि पेरिस ओलंपिक में 329 मेडल इवेंट्स आयोजित किए गए थे। 2028 के लॉस एंजेलिस होने जा रहे ओलंपिक में क्रिकेट का खेल भी होगा। इस दौरान पुरुष और महिला वर्ग में 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी।

You may also like

Leave a Comment