Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर SGL अस्पताल में रीढ़ की हड्डी के नुक्स को ठीक करने का फ्री ऑपरेशन कैंप शुरू

SGL अस्पताल में रीढ़ की हड्डी के नुक्स को ठीक करने का फ्री ऑपरेशन कैंप शुरू

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जालंधर के बाबा कश्मीरा सिंह जन सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित एसजीएल सुपर स्पेशलिटी चैरिटेबल हॉस्पिटल में स्टैंडिंग स्ट्रेट इनकॉर्पोरेशन यूएसए के चिकित्सकों की टीम के साथ मिलकर रीढ़ की हड्डी की विकृति एवं कूबड़ का 13वां निःशुल्क ऑपरेशन शिविर प्रारंभ किया गया है। इस अवसर पर हॉस्पिटल के वाइस चेयरमैन एवं सी.ई.ओ. स मनिंदर पाल सिंह रियाड़ द्वारा स्टैंडिंग स्ट्रेट संस्था के सी.ई.ओ. और विश्व प्रसिद्ध रीढ़ रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि बैंस और उनकी टीम का स्वागत किया और कहा कि उनके द्वारा किये जा रहे प्रयास बेहद सराहनीय हैं। जिससे कई जरूरतमंद और गरीब लोगों का इलाज बिल्कुल मुफ्त किया जाता है।

उन्होंने बताया कि 2015 से चलाई जा रही श्रृंखला के तहत यह 13वां शिविर है। प्रत्येक वर्ष में दो बार ये शिविर आयोजित किये जाते हैं। इन शिविरों में 150 से अधिक रोगियों ने सफलतापूर्वक निःशुल्क रीढ़ की सर्जरी कराई है। इस शिविर में कई रोगियों ने अपना नाम भी दर्ज कराया है। जिसमें से 38 मरीजों का चयन कर उनका चेकअप किया जा चुका है। इनमें से जो मरीज असाधारण संकट में होंगे और जिनका ऑपरेशन सामान्य अस्पतालों में नहीं हो सकेगा, उनका इलाज शिविर में बिल्कुल मुफ्त किया जाएगा। बता दें कि यह शिविर 18 नवंबर तक चलेगा।

You may also like

Leave a Comment