Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर लखनपाल में पूर्व पंच की हत्या ,नशे के खिलाफ कर रहे थे काम

लखनपाल में पूर्व पंच की हत्या ,नशे के खिलाफ कर रहे थे काम

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर (सतपाल शर्मा ) Former Panch murdered in Lakhanpal, was working against drug addiction लखनपाल में 80 वर्षीय गुरमेल राम की बीते शुक्रवार हत्या करने की खबर मिली है। मिली जानकारी के अनुसार गुरमेल राम नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे। वह नशा विरोधी फ्रंट के सदस्य थे। नशा विरोधी फ्रंट के प्रधान इंद्रपाल का कहना है कि गांव में नशा बंद करने के लिए सरकार ने कमेटियां बनाने को कहा था। डेढ़ साल पहले गावं लखनपाल में भी नशा विरोधी फ्रंट बनाया गया। पूर्व पंच गुरमेल राम भी फ्रंट के सदस्य थे। फ्रंट के अस्तित्व में आने के बाद यह दूसरी बार है जब फ्रंट के सदस्य की हत्या कर दी गई। प्रधान इंद्रपाल ने का कहना है कि 27 जनवरी 2023 को भी गांव के नंबरदार रामगोपाल की नशा तस्करों ने हत्या कर दी थी। आरोपी पकड़े भी गए थे। लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था। अब पूर्व पंच गुरमेल राम की हत्या कर दी गई। गांव वासी नशा तस्करों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। पुलिस गुरमेल राम का अंतिम संस्कार करने का दवाब बना रही है और गांव वाले अपराधियों की गिरफ्तारी पर अड़े हुए है। गावं वालों का कहना है कि जब तक अपराधी पकडे नहीं जाते हम गुरमेल राम का संस्कार नहीं करेंगे।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि बीते शुक्रवार लखनपाल में 80 वर्षिये गुरमेल राम शाम को सैर के लिए निकलता है लेकिन काफी देर तक घर वापिस न पहुंचने पर जब उसकी तलाश शुरू होती है तो गावं के पास ही खेतों में खून से लथ पथ उसकी लाश मिलती है उसके शरीर पर भारी गाव होने से अंदेशा लगाया जाता है कि गुरमेल राम की हत्या की गई है। खेतों में लाश मिलने पर तुंरत इसकी सूचना पुलिस को दी जाती है। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि गुरमेल राम शुक्रवार रात को सैर करने के लिए खेतों की ओर निकले थे वह जब देर शाम तक नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरू की गई लोगों ने जब तलाश शुरू की तो उनका शव खेत में पड़ा मिला। शरीर पर तेजदार हथियार के साथ कई गाव थे। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि गांव वासी नशा तस्करों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं और पुलिस अंतिम संस्कार करने का दबाव बना रही है। गांव के गुरुद्वारा साहिब में गांव के लोगों ने शोक सभा कर नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। गावं के लोगों का कहना है जब तक हत्या करने वालों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर लेती ,गुरमेल राम का संस्कार नहीं किया जायेगा।

You may also like

Leave a Comment