
दोआबा न्यूज़लाइन


चंडीगढ़: जीरकपुर फ्लाईओवर पर बीते दिन शाम 4 बजे के करीब सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डी.एस. हुड्डा की कार को वीआईपी काफिले में शामिल पंजाब पुलिस की एक गाड़ी ने टक्कर मार दी। घटना के समय हुड्डा अपनी पत्नी के साथ अंबाला रोड जा रहे थे। इस घटना की जानकारी हुड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट डालकर दी।



पूर्व LG डी.एस. हुड्डा Post

उन्होंने कहा कि टक्कर जानबूझकर मारी गई। उन्होंने इस घटना को पुलिस की गैर-जिम्मेदाराना सोच बताया और कहा कि कानून की रक्षा करने वालों की ऐसी हरकतें पूरे विभाग की प्रतिष्ठा को धूमिल करती हैं। उन्होंने X पर पोस्ट शेयर कर यह मामला मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और डीजीपी गौरव यादव के ध्यान में लाया।
DGP गौरव यादव Post

वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अब पंजाब पुलिस एक्शन में आ गई है। इस मामले में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने खेद जताया है।
डीजीपी गौरव यादव ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें अफ़सोस है कि पूर्व LG हुड्डा के साथ साथ ऐसी घटना हुई। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा व्यवहार वाकई सामने आता है, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने इस मामले पर स्पैशल डी.जी.पी. ट्रैफिक ए.एस. राय से व्यक्तिगत रूप से चर्चा की है और संबंधित वाहनों व कर्मियों की पहचान करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी।
वहीं DGP गौरव यादव के इस एक्शन के बाद जनरल डी.एस. हुड्डा ने डीजीपी का धन्यवाद किया है। उन्होंने लिखा है कि आपके जवाब की मैं सराहना करता हूं। अगर उस व्यवहार की बात साबित करनी पड़ी, तो क्योंकि वहां डैश कैम नहीं था, मेरी बात पर ही भरोसा करना होगा।




