Home जालंधर जालंधर के पॉश एरिया में बीती रात Firing, बाल-बाल बचे आरटीआई एक्टिविस्ट

जालंधर के पॉश एरिया में बीती रात Firing, बाल-बाल बचे आरटीआई एक्टिविस्ट

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: पंजाब के जालंधर में दिन-प्रतिदिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं, आए दिन कोई न कोई गुंडागर्दी या सरेआम मारपीट का मामला सामने आ ही जाता है। ताजा घटना जालंधर के पॉश इलाके मॉडल टाउन से सामने आई है, जहाँ बीती रात 9:20 बजे के करीब एक आरटीआई एक्टिविस्ट सिमरनजीत पर 2 युवकों ने जिम के बाहर गोली चलाई। लेकिन एक्टिविस्ट की किस्मत अच्छी होने के चलते हमलावर की पिस्टल में गोली फंस गई और वारदात टल गई। घटना मॉडल टाउन इलाके में स्थित ‘द ऑफ ग्रिड जिम’ के बाहर की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार एक्टिविस्ट जैसे ही जिम से बाहर निकले, वैसे ही एक युवक ने पिस्टल निकाली और उसपर फायर करने की कोशिश की, लेकिन तभी पिस्टल जाम हो गई और मौके का फायदा उठाकर आरटीआई एक्टिविस्ट फुर्ती से जिम के अंदर भाग गया और खुद को वहां छिपाकर किसी तरह जान बचाई। सारी घटना जिम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। जहाँ साफ़ देखा जा रहा है कि हमलावरों ने कैसे घटना को अंजाम देने कि कोशिश की,लेकिन असफल रहे।

वहीं घटना की सुचना पाकर मौके पर थाना डिवीजन-6 की पुलिस, एसीपी मॉडल टाउन और अन्य उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। फिलहाल हमले के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन सूत्रों का मानना है कि आरटीआई एक्टिविस्ट की हाल ही में की गई शिकायतों के चलते कुछ लोगों की नाराजगी हो सकती है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर लिया है और हमलावरों की पहचान की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment