Thursday, September 18, 2025
Home पंजाबअमृतसर अमृतसर में कपड़ा व्यापारी के घर पर देर रात Firing, CCTV में कैद वारदात

अमृतसर में कपड़ा व्यापारी के घर पर देर रात Firing, CCTV में कैद वारदात

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

आप सुप्रीमो और पंजाब CM आज रक्खड़ पुनिया पर बाबा बकाला साहिब में आयोजित समारोह में होंगे शामिल

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में एक कपड़ा व्यापारी के घर पर बीती रात अज्ञात युवकों द्वारा धड़ाधड़ गोलियां फायरिंग की गई है। मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात अमृतसर के गांव ठठ्ठा में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक व्यापारी के घर पर गोलियां चलाई गईं। घटना के बाद से कपड़ा व्यापारी का परिवार और मोहल्लावासी दहशत में हैं। हालांकि यह सारी वारदात घर के आसपास लगे कमरों में कैद हो गई है।

वहीं घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित गुरिंदर सिंह ने बताया कि बीती रात करीब 12:30 बजे वह अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था कि अचानक बाहर ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज सुनाई दी। जिससे अचानक परिवार दहशत में आ गया। जब आवाज बंद हुई तो उन्होंने बाहर देखा कि घर के मैन गेट पर 6 गोलियों के निशान थे। वहीं फायरिंग की तेज आवाज सुनकर कुछ देर बाद आसपास के घरों से लोग भी बहार आ गए। जब आसपास के घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कमरे चेक किये गए तो फुटेज मैन देखा गया कि दो नकाबपोश व्यक्ति,स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर आते हैं और फायरिंग कर वहां से फरार हो जाते हैं।

वहीं घटना की सुचना पाकर सम्बंधित ठाणे की पुलिस मोके पर पहुंची। थाना लोपोके के एसएचओ हिमांशु भगत ने बताया कि अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

बड़ी बात यह रही कि आज आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान आज रक्खड़ पुनिया पर बाबा बकाला साहिब में आयोजित राजनीतिक रैली में शिरकत करने वाले हैं।

You may also like

Leave a Comment