Wednesday, April 16, 2025
Home जालंधर जालंधर की मुख्य इलेक्ट्रिक मार्केट में बीती रात लगी आग, बड़ा हादसा होते-होते टला

जालंधर की मुख्य इलेक्ट्रिक मार्केट में बीती रात लगी आग, बड़ा हादसा होते-होते टला

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जालंधर के फगवाड़ा में स्थित मुख्य इलेक्ट्रिक मार्किट में बीती रात बिजली के खंबे में बने तारों के जंजाल में आग लग गई। तारों में हुई स्पार्किंग से आग लग गई, जिसे पहले मार्किट के चौकीदार ने देखा। जिसके बाद चौकीदार ने इसकी सूचना इलेक्ट्रिकल डीलर एसोसिएशन के प्रधान अमित सहगल को दी। बिजली की तारों में आग लगने से इलाके में कई घंटों तक बिजली की सप्लाई बंद रही। घटना रात 11 बजे के करीब की बताई जा रही है।

वहीं आग लगने का पता चलने के बाद वहां इक्कट्ठा हुए आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर भी आग बुझाने की कोशिश की और घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने कुछ घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। वहीं तारों में आग बुझने के बाद जाकर कहीं आसपास के मोहल्लावासियों ने चैन की सांस ली।

You may also like

Leave a Comment