Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर फिल्लौर में नेशनल हाईवे पर बैठे किसान, वाहनों की लगी लंबी कतारें

फिल्लौर में नेशनल हाईवे पर बैठे किसान, वाहनों की लगी लंबी कतारें

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब के जालंधर के कस्बा फिल्लौर में किसान आज फिर अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतर आये हैं। बताया जा रहा है कि फिल्लौर में किसान हाईवे पर बैठ गए हैं और उन्होंने दोनों तरफ की आवाजाही रोक दी है। जिस कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार किसानों द्वारा मंडियों में धान की सरकारी खरीद न होने और लिफ्टिंग की समस्या को लेकर ये हाईवे जाम किया गया है। हाईवे जाम होने के कारण सड़क पर बसों, ट्रकों और कारों की लंबी लाइनें लग गई हैं। यह जानकारी देते हुए किसान नेता जरनैल सिंह मोतीपुर और कमलजीत सिंह ने कहा कि सरकार जानबूझकर किसानों को परेशान कर रही है। जबकि किसान मंडियों में धान लेकर बैठे हैं।

जानकारी अनुसार उक्त नेताओं ने कहा कि अगर किसानों का मामला जल्द हल न किया गया तो किसान आगे अनिश्चित समय के लिए ही हाईवे जाम कर देंगे। उन्होंने यह भी बताया गया कि इस मामले संबंधी कईबार जिले के डी.सी. और अन्य उच्च अधिकारियों से मीटिंग कर चुके हैं पर कोई हल नहीं निकला। जिस कारण आज हाईवे पर आवाजाही रोक दी गयी हैं।

You may also like

Leave a Comment