Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर Punjab Band: जालंधर में अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर धरने पर बैठे किसान, 4 बजे के बाद खत्म किया धरना

Punjab Band: जालंधर में अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर धरने पर बैठे किसान, 4 बजे के बाद खत्म किया धरना

by Doaba News Line

धन्नोवाली फाटक पर पुलिस की किसानों से हुई बहस

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर: हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन के समर्थन में आज किसानों का पंजाब बंद देखने को मिला। पंजाब के जालंधर में आज किसानों ने अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे जाम किया हुआ था। यहाँ किसान हाईवे पर दरियां बिछाकर बैठे हुए थे। वहीं बंद का असर बाजारों में भी देखने को मिला, अक्सर व्यस्त रहने वाले बाजार भी आज सुने दिखाई दिए। बता दें कि आज किसानों ने बंद के चलते पंजाब के सभी नेशनल हाईवे और रेलवे ट्रैक बंद कर रखे थे। किसान सुबह 7 बजे से 140 जगहों पर हाईवे और रेलवे ट्रैक पर बैठे थे, जिसके चलते अमृतसर-जालंधर-पानीपत-दिल्ली और अमृतसर-जम्मू हाईवे पर ट्रैफिक पूरी तरह से बंद देखने को मिला।

वहीं किसानों के बंद की वजह से रेलवे यातायात भी बाधित रहा। रेलवे ने वंदे भारत समेत कई ट्रेनों को रद्द कर दिया। वहीं आज जालंधर में बंद के दौरान बसें भी बंद रहीं। जालंधर में नेशनल हाईवे पर परागपुर के पास स्थित इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप बंद कर दिया गया है। सुबह 7:30 तक पेट्रोल पंप खुला था, लेकिन साढ़े 7 के बाद जब किसान एक्टिव हुए तो बंद कर दिया गया।

बंद के दौरान जालंधर के धन्नोवाली फाटक पर किसानों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। विवाद किसानों द्वारा पैदल यात्रियों को रोकने की वजह से हुआ। इस दौरान पुलिस अधिकारी नरेंद्र मोहन ने कहा कि किसान सुबह 8 बजे से सड़कों पर आए हैं, लेकिन वे सुबह 6 बजे से ही सड़कों पर तैनात हैं। इसी बीच अन्य किसानों ने आकर दोनों पक्षों को शांत कराया।

बता दें कि शाम 4 बजे के बाद अब किसानों ने जालंधर के धनोवाली फाटक से धरना उठाना शुरू कर दिया गया है और हाईवे को भी आवाजाही के लिए खोल दिया है। वहीं अगर बात करें रेल यातायात की तो 4 बजे के बाद अब कैंट रेलवे स्टेशन से भी ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है।

You may also like

Leave a Comment