Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर जालंधर वेस्ट सीट में उप चुनाव की तारीख जारी होने पर भड़के EX-MLA अंगुराल, Live आकर कही ये बातें…

जालंधर वेस्ट सीट में उप चुनाव की तारीख जारी होने पर भड़के EX-MLA अंगुराल, Live आकर कही ये बातें…

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/राजनीति)

जालंधर: पंजाब में जालंधर के वेस्ट हलके में उप चुनावों की तारीख अनाउंस होने बाद इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जालंधर वेस्ट से पूर्व आप MLA शीतल अंगुराल सोशल मीडिया पर लाइव आए हैं। सोशल मीडिया पर लाइव आकर उन्होंने सूबे की मौजूदा आप सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। अंगुराल ने कहा कि उप चुनाव तो पंजाब की पांच सीटों पर होने हैं। लेकिन मान सरकार सिर्फ जालंधर वेस्ट सीट पर उप चुनाव करवा रही है।

अंगुराल ने यह भी कहा कि बाकी किसी भी सीट के विधायक का तो अभी तक इस्तीफा भी मंजूर नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि सरकार किन नीतियों पर काम कर रही है। वहीं अंगुराल ने यह भी कहा कि उनके इलाके के लोग सच और झूठ की लड़ाई के लिए फिर से तैयार हैं। उन्हें उप चुनाव में अपनी स्थिति का पता चल जाएगा।

बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून है। नामांकन पत्रों की जांच 24 जून को होगी जबकि नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून है। उन्होंने कहा कि 10 जुलाई को मतदान होगा और 13 जुलाई को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment