Home jammu and kashmir जम्मू-कश्मीर में आज सुबह फिर हुआ एनकाउंटर, जैश के 3 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में आज सुबह फिर हुआ एनकाउंटर, जैश के 3 आतंकी ढेर

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जम्मू-कश्मीर: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद भी जम्मू-कश्मीर के लोग अब भी डर के साये में जी रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार आज गुरुवार सुबह जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया है। वहीं सेना से जुड़े सूत्रों के अनुसार कहा यह भी जा रहा है कि मरने वाले आतंकियों में टॉप कमांडर आसिफ शेख का नाम भी शामिल है।

मिली जानकारी के अनुसार मारे गए आतंकियों की पहचान आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट्ट के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि ये तीनों वहीं हैं जिनके नाम पहलगाम हमले के बाद सरकार की तरफ से जारी 14 आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल थे। हालांकि अभी तक अधिकारीयों द्वारा अभी तक कोई आतंकियों की मौत की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर में लगातार एनकाउंटर किये जा रहे हैं। त्राल में हुआ एनकाउंटर पिछले तीन दिनों में ये सुरक्षाबलों का तीसरा एनकाउंटर है। इससे पहले शोपियां जिले के केलर में 13 मई को सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए थे। इसके साथ ही कल बुधवार को केलर से एक हथियारों का जखीरा बरामद हुआ।

You may also like

Leave a Comment