Home जानकारी ड्रग विभाग की टीम और पुलिस ने मेडिकल दुकानों पर की छापेमारी

ड्रग विभाग की टीम और पुलिस ने मेडिकल दुकानों पर की छापेमारी

by Doaba News Line

जालंधर : जालंधर में ड्रग विभाग की टीमें और पुलिस लगातार मेडिकल दुकानों पर छापेमारी कर रही है। आज ड्रग विभाग और थाना 1 की पुलिस टीम ने नगरा रोड स्थित चौधरी मेडिसिन सेंटर पर छापेमारी की। इसी बीच एसीपी ऋषभ भोला मौके पर पहुंचे। मामले की जानकारी देते हुए एसीपी ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान के तहत मेडिकल दुकानों पर नशीली दवाओं की जांच की जा रही है। जांच के दौरान कुछ कंटेनरों को जब्त कर लिया गया है। एसीपी ने बताया कि उन्हें दुकान में नशीला पदार्थ होने की सूचना मिली थी।

जिसके चलते वह ड्रग इंस्पेक्टर को अपनी टीम के साथ लेकर मेडिकल शॉप पर पहुंचे। ड्रग इंस्पेक्टर कुछ दवाओं को एक डिब्बे में सील कर जांच के लिए अपने साथ ले गए। मामले की जानकारी देते हुए ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि दुकान से 17 तरह की दवाएं बरामद की गई हैं, जिसका कोई रिकॉर्ड दुकान मालिक ने नहीं दिखाया है। वहां से प्रीगैबलिन कैप्सूल बरामद हुए। जिसके बाद उनकी टीम द्वारा उक्त दवाइयों को जब्त कर लिया गया। उन्होंने कहा कि इसी तरह की कार्रवाई अन्य मेडिकल दुकानों पर भी की जायेगी।

You may also like

Leave a Comment