Tuesday, September 30, 2025
Home Uncategorized जिला रेडक्रॉस सोसाइटी ने प्रोजेक्ट ‘चेतना’ के अंतर्गत 200 छात्रों को दी प्राथमिक उपचार की ट्रेनिंग

जिला रेडक्रॉस सोसाइटी ने प्रोजेक्ट ‘चेतना’ के अंतर्गत 200 छात्रों को दी प्राथमिक उपचार की ट्रेनिंग

by Doaba News Line

डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल के मार्गदर्शन में छात्रों ने प्राथमिक उपचार पर निकाली एक रैली

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जिला जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी ने ‘चेतना’ परियोजना के अंतर्गत स्थानीय एस.ओ.ई. स्कूल भारगो कैंप में ‘बेसिक लाइफ सेविंग ट्रेनिंग प्रोग्राम’ का शुभारंभ किया। इस बेसिक लाइफ सेविंग ट्रेनिंग में लगभग 200 छात्रों ने भाग लिया, जिन्हें प्राथमिक उपचार का विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर सहायक कमिश्नर (यू.टी.) मुकिलन आर. मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों से प्राथमिक उपचार का गहन प्रशिक्षण प्राप्त करने पर बल दिया ताकि वे किसी भी अप्रिय घटना, महामारी, प्राकृतिक आपदा आदि में घायल व्यक्तियों की आवश्यकता पड़ने पर सहायता कर सकें।

इससे पूर्व जिला रेडक्रॉस शाखा जालंधर के सचिव डॉ. सुरजीत लाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले के सभी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को यह बुनियादी जीवन रक्षक प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि आवश्यकता पड़ने पर इन विद्यार्थियों की सेवाएं ली जा सकें।

उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों की सक्रिय भागीदारी से जिला रेडक्रॉस सोसायटी की समाज कल्याण गतिविधियों को और बढ़ाया जा सकेगा।
ट्रेनिंग के बाद विद्यार्थियों द्वारा प्राथमिक उपचार संबंधी एक रैली भी निकाली गई, जिसमें 350 विद्यार्थियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि ने स्कूल के प्रिंसिपल दिनेश कुमार को सम्मानित किया। मंच का संचालन लेक्चरर समीरा ने किया। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के पेटरन सदस्य राकेश कुमार, लेखाकार नेक राम, सुनील कुमार, स्कूल के सभी अध्यापकगण व अन्य स्टाफ उपस्थित था।

You may also like

Leave a Comment