Saturday, January 18, 2025
Home क्राईम जिला कांग्रेस कमेटी शहरी ने राजिंदर बेरी की अध्यक्षता में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर निकाला कैंडल मार्च

जिला कांग्रेस कमेटी शहरी ने राजिंदर बेरी की अध्यक्षता में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर निकाला कैंडल मार्च

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: आज जिला कांग्रेस कमेटी शहरी के अध्यक्ष राजिंदर बेरी और जालंधर उत्तरी हलके के विधायक अवतार सिंह जूनियर बावा हेनरी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी शहरी ने कैंडल मार्च निकाला। यह कैंडल मार्च बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर निकाला गया। जालंधर शहर में डकैती, चोरी, गोलीबारी आम बात होती जा रही है। कानून व्यवस्था बहुत खराब है। दिन-दिहाड़े लोगों को लूटा जा रहा है। किसी से पैसे छीने जा रहे हैं, मोबाइल फोन छीने जा रहे हैं, किसी की बालियां उतारी जा रही हैं। लोगों में काफी डर है।

खासकर जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, अपराध का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. इन बेचारों पर कोई नियंत्रण नहीं है. हमारे युवा, माताएं, बेटियां, बहनें, प्रवासी व्यक्ति जो रोजाना इन घटनाओं का सामना कर रहे हैं। सरकार को इन घटनाओं पर रोक लगानी चाहिए लेकिन पंजाब की मौजूदा सरकार गहरी नींद में सो रही है, सरकार को लोगों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने चाहिए। इस कुम्भकरण की नींद में सोई हुई सरकार को जगाने के लिए यह कैंडल मार्च निकाला गया है।

इस कैंडल मार्च में सुरिंदर कौर हलका प्रभारी जालंधर पश्चिम, पवन कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रेम नाथ दकोहा, राजेश जिंदल, हरीश ढल्ल, दीपक शर्मा मोना, मनदीप कुमार जस्सल, मनोज कुमार मन्नू, मक्खन सिंह, ब्रह्म देव सहोता, जगजीत सिंह जीता, मंजीत सिंह सिमरन, महेंद्र सिंह गुल्लू, गुरविंदर सिंह बंटी नीलकंठ, अरुण सहगल, रोहन चड्ढा, पलानी स्वामी, दीपक तेला, सतपाल रॉय, वरिंदर काली, एडवोकेट गुरजीत सिंह काहलों, एडवोकेट राजू अंबेडकर, बचन लाल, विनोद नारंग, साहिल सहदेव, नवदीप जरेवाल शालू, कंचन ठाकुर, मीनू बागा, आशा रानी, ​​रंजीत राणो, निर्मला मट्टू, अमर सिंह गिल, मनप्रीत मंगू, सुरिंदर चौधरी, मुनीश पाहवा, प्रभदयाल भगत, निशांत घई, रविंदर सिंह लाडी, विपन कुमार, अरुण रतन, लछमन महे, हुसन लाल, मनमोहन सिंह बिल्ला, रणदीप सिंह संधू, अश्विन भल्ला, भारत भूषण, आदेश कुमार, यशपाल सफरी, सुधीर घुग्गी, डॉ. सुरिंदर कल्याण, ओंकार सिंह मौजूद थे।

You may also like

Leave a Comment