Home जालंधर जिला कांग्रेस प्रधान राजिंद्र बेरी ने जालंधर के लोगों से की अपील, अफवाहों से बचने को कहा

जिला कांग्रेस प्रधान राजिंद्र बेरी ने जालंधर के लोगों से की अपील, अफवाहों से बचने को कहा

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जिला कांग्रेस कमेटी शहरी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजिंदर बेरी ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध चल रहा है, इसके मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा जो भी निर्देश जारी किए जा रहे हैं, हम सभी को उनका पालन करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पूरा नगर प्रशासन लोगों की देखभाल में लगा हुआ है। कुछ शरारती तत्वों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों से बचें। खासकर, सोशल मीडिया पर चल रही किसी भी बात की सावधानीपूर्वक जांच किए बिना उसे शेयर न करें।

उन्होंने यह भी कहा कि हमें अपनी भारतीय सेना पर बहुत गर्व है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी पूरी मेहनत और साहस से पाकिस्तान की हर कोशिश को नाकाम किया है और अपने देश को पूरी तरह सुरक्षित रखा है। हमारे देश की सेना पूरी बहादुरी के साथ यह युद्ध लड़ रही है। इस युद्ध के दौरान अगर किसी को किसी चीज की जरूरत हो तो वे जिला कांग्रेस कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

You may also like

Leave a Comment