Thursday, September 18, 2025
Home पंजाबहोशियारपुर आफत की बारिश, होशियारपुर में घर की छत गिरने से 3 की मौत

आफत की बारिश, होशियारपुर में घर की छत गिरने से 3 की मौत

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

होशियारपुर: पंजाब के होशियारपुर में तेज बारिश के चलते तीन मंजिला घर की छत गिरने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार होशियारपुर के टांडा क्षेत्र में स्थित आईयापुर मोहल्ले में भारी बारिश के बाद एक मकान की छत गिरने से एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसे में पिता समेत 2 बेटियों की मौत हो गई है, जबकि पत्नी और अन्य 2 बेटियां गंभीर रूप से घायल बताई जा रही हैं।

बताया जा रहा है कि घर में प्रवासी मजदूर शंकर मंडल अपनी 4 बेटियों और पत्नी के साथ रहता था। शंकर मजदूरी करता था। जानकारी के अनुसार आज गुरुवार की सुबह साढ़े 5 बजे के करीब अचानक पूरा घर ढह गया, जिसमें पूरा परिवार दब गया। घर के गिरने से इलाके में अफरा तफरी मच गई और आसपास के सभी लोग मदद के लिए घर की तरफ भागे। स्थानीय लोगों के प्रयास से मलबे में फंसे परिवार के लोगों को बाहर निकाला गया। लेकिन हादसे में शंकर मंडल और उसकी 2 बेटियां, शिवानी और पूजा की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और 2 अन्य बेटियां घायल हो गईं, जिन्हें जख्मी हालत में टांडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

You may also like

Leave a Comment