Saturday, January 18, 2025
Home क्राईम डेरा बाबा नानक: कांग्रेस समर्थकों ने पकड़ा 900 पेटी शराब से भरा ट्रक, सत्ताधारी पार्टी पर लगाया आरोप

डेरा बाबा नानक: कांग्रेस समर्थकों ने पकड़ा 900 पेटी शराब से भरा ट्रक, सत्ताधारी पार्टी पर लगाया आरोप

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

डेरा बाबा नानक: विधानसभा उपचुनाव से पहले पंजाब के डेरा बाबा नानक से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बीती रात कांग्रेस समर्थकों ने डेरा बाबा नानक से 900 पेटी शराब से भरे एक ट्रक को पकड़ा है। वहीं कांग्रेस समर्थकों ने सीधे-सीधे सत्ताधारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह शराब सत्ताधारी पार्टी के एक बड़े नेता ने भेजी है। कांग्रेसियों ने बीती रात एक ट्रक को रोका, जिसमें 900 पेटी शराब थी। पार्टी समर्थकों ने मौके पर पुलिस को बुलाया और शराब समेत ट्रक ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर ने उन्हें बताया कि इस शराब को उसे बटाला बाईपास पर छोड़ना है। वहां शराब की पेटियां छोड़कर वे आगे रवाना हो जाएंगे। जिसके बाद कांग्रेस समर्थकों ने ट्रक व ड्राइवर को शराब की पेटियों के साथ पुलिस के हवाले कर दिया है। घटना की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसमें ट्रक ड्राइवर ने बताया कि यह शराब एक मंत्री ने भेजी है। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है।

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। हालांकि इस मामले में एडीसी डेरा बाबा नानक राजपाल सिंह सेखों और डीएसपी फतेहगढ़ चूडिया ने कहा कि अभी वे इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं। एक्साइज विभाग से संपर्क साधा जा रहा है और शराब की पेटियों की जांच करवाई जा रही है।

You may also like

Leave a Comment