Saturday, November 23, 2024
Home जालंधर जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी से जाँच करवाने की मांग : अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग

जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी से जाँच करवाने की मांग : अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : Demand for investigation by Joint Parliament Committee: Amarinder Singh Raja Vading कांग्रेस पंजाब प्रदेश प्रधान राजा वड़िंग अडानी मामले को लेकर जालंधर प्रेस क्लब में आज खूब बरसे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ग्रहमंत्री अमित शाह को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि यह सब उनकी शह में ही हो रहा है। उन्होंने इस मामले की जाँच जॉइंट पार्लिमेंट कमेटी से करवाने की मांग की।

दरअसल लुधियाना से निर्वाचित सासंद और पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग ने आज जालंधर के प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लगभग दो साल पहले हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के वारे में जिक्र करते हुए कहा कि जिस समय यह रिपोर्ट आई थी उस समय कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने पार्लियामेंट में 20 हजार करोड़ रुपए के घपले की बात की थी। गलत ढंग से पैसों को इधर से उधर घुमाकर शेयर के प्राइस की मेनुप्लेशन की। इसे लेकर कांग्रेस ने हंगामा भी किया और मामले की जांच पार्लियामेंट कमेटी की टीम से करवानी की मांग की थी।

https://www.facebook.com/share/v/4Yb69ecMsYDXvQdS

रावा वड़िंग ने कहा कि जब मामला कोर्ट पहुंचा तो जांच सेबी को दे दी गई। जांच सेबी को मिली तो पता चला कि सेबी ने अडानी को क्लीनचिट दे दी। सेबी चीफ रही माधबी पुरी बुच ने इसकी जांच करीब 6 माह तक की। साथ ही उन्होंने बुच की नियुक्ति पर भी सवाल उठाए। इस पर भी हिंडनबर्ग द्वारा एक रिपोर्ट बनाई गई। अडानी की सेबी के साथ सांठ गांठ थी, इसलिए वह वहां से भी बच निकले।

वड़िंग ने कहा- इतना देश को मोहम्मद गजनी ने नहीं लूटा था, जिनता गौतम अडानी ने लूट लिया है। लुटवाने का काम कोई और नहीं, बल्कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं। वड़िंग ने कहा- ऐसा ही कुछ अडानी अमेरिका में करने जा रहे थे। वहां की किसी कंपनी के साथ साझेदारी में काम शुरू कर देश में नया सोलर एनर्जी प्लांट लगाया जाना था। वहां की जांच एजेंसियों ने जब जांच शुरू की तो घपले का पता चला।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिला जालंधर शहरी प्रधान राजिंदर बेरी ,कांग्रेस सीनियर लीडर डॉ नवजोत दहिया,सुरिंदर कौर अन्य मौजूद थे।

You may also like

Leave a Comment