Home BREAKING नशे को लेकर DC और पुलिस कमिश्नर ने दी चेतावनी

नशे को लेकर DC और पुलिस कमिश्नर ने दी चेतावनी

by Doaba News Line

जालंधर (सलोनी) : पंजाब में डीजीपी गौरव यादव के आदेशों पर नशे के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज तस्करों को डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने चेतावनी दी है। मामले की जानकारी देते हुए डीसी ने कहा कि प्रशासन द्वारा लगातार तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है और तस्करी के पैसों से बनी इमारतों को धवस्त किया जा रहा है। उन्होंने तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह अब भी नशा बेचने से नहीं रुके तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। वहीं पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा कि तस्करों के खिलाफ की गई कार्रवाई के तहत 101 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, वहीं 121 तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

इस दौरान सड़कों पर नशे बेचने की उन्हें कई शिकायतें मिल रही थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान लगातार चलाए गए कासो ऑपरेशन के तहत कुछ हॉट सपाट इलाकों में कार्रवाई की गई। जहां सरकारी जमीनों पर की गई अवैध उसारी के चलते 3 इमारतों पर बुलडोजर चलाया जा चुका है। वहीं नशे को लेकर स्कूल में जाकर बच्चों को नशे के बारे में जागरूक करवाने के लिए मुहिम शुरू की जा रही है। वहीं लोगों द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कई तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं डीसी ने कहा कि शहर में नशे को लेकर डी-एडिशन सेंटर चलाए जा रहे है।

जहां नशे को छोड़ने वाले नौजवानों का ईलाज करवाया जाता है। वहीं अब इन सेंटरों को अपग्रेड किया जा रहा है। जिसके बाद नशा छुड़ाने के साथ-साथ नौजवानों को रोजगार देने का काम शुरू किया जा रहा है। वहीं अन्य सेंटरों में नशा छोड़ने के लिए भारी मात्रा में नौजवान आने शुरू हो गए है। इस मुहिम के तहत नौजवान नशे से दूर होने लग गए है। वहीं इस मुहिम के तहत 32 मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस रद्द किए जा चुके है। इसके अलावा नशे छोड़ने वाले मरीजों से तस्करों के बारे में जांच शुरू करके एक लिस्ट तैयार कर ली है। जिसके चलते प्रशासन द्वारा उक्त हॉट सपाट एरिया में जल्द सख्ती कर कार्रवाई की जाएगी। आने वाले महीनों में हॉट सपाट एरिया को नशे से मुक्त किया जाएगा।

डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अधिकारियों के पास अब नशीले पदार्थों की तस्करी के स्थानों और इसमें शामिल व्यक्तियों के बारे में विस्तृत जानकारी है। उन्होंने इन हॉटस्पॉट स्थानों को गोद लेने की घोषणा की ताकि इन स्थानों को बेहतर बुनियादी ढांचे, पार्क, जिम, स्वास्थ्य सुविधाएं और अच्छी सड़कें प्रदान करके मॉडल स्थानों में परिवर्तित किया जा सके। उन्होंने नशा तस्करों के बारे में जानकारी देने के लिए पंजाब सरकार का सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन नंबर 9779-100-200 भी साँझा किया और कहा की नशा तस्करों की पहचान देने वाले को गुप्त रखा जायेगा। इसके इलावा नशा मुक्ति केंद्र का हेल्पलाइन नंबर 0181-2911960 भी जारी किया गया।

इसके इलावा शहरवासिओं को नशा विरोधी अभियान में शामिल करने के उद्देश्य से इसी महीने मैराथन भी आयोजित की जाएगी। पुलिस विभाग ने नागरिकों की भागीदारी के लिए संपर्क अभियान शुरू किया है और इस पहल के तहत आठ जन भागीदारी कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

You may also like

Leave a Comment