Thursday, April 3, 2025
Home जालंधर Daily Horoscope: सोमवार के दिन इन 4 राशि वालों की इच्छाएं पूरी करेंगे भोलेनाथ

Daily Horoscope: सोमवार के दिन इन 4 राशि वालों की इच्छाएं पूरी करेंगे भोलेनाथ

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

मेष (Aries): आज आप अच्छे करियर को नया मुकाम देने के अवसर प्राप्त करेंगे। आप किसी परीक्षा हेतु दूसरे शहर जाएंगे और अपनी तैयारी की परीक्षा देते हुए करते हुए दिखाई देंगे। आप अपने शैक्षिक पहलू को संवारते दिखाई देंगे। आपका ज्ञान इस दिशा में अधिक प्रखर होगा। आप अपने करियर को एक नई दिशा प्रदान करना चाहेंगे।

उपाय: आज बेलपत्र पानी में डालकर स्नान करें।

वृषभ (Taurus): आज बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने बॉस से सराहना और सम्मान प्राप्त होगा। संबंधों में निकटता और मधुरता आएगी। नौकरी में अधीनस्थ का सुख बढ़ेगा। व्यापार में अपनी किसी व्यापारिक योजना को गुप्त रूप से अमल में लाना उचित रहेगा।

उपाय: गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं। गणेश चालीसा का पाठ करें।

मिथुन (Gemini): आज कोई शुभ समाचार मिलेगा। किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा सरकारी मदद से दूर होगी। परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी। गृहस्थ जीवन सुखद रहेगा। श्रृंगार में रुचि अधिक रहेगी।

उपाय: आज किसी वृद्ध स्त्री को गुड़ ,आटा, मसूर की दाल दक्षिणा सहित दान करें।

कर्क (Cancer): आज व्यवसाय के क्षेत्र में आने वाली समस्याओं का गंभीरता पूर्वक सामना करने के लिए तैयार रहें, घबराएं नहीं। महत्वपूर्ण कार्य में संघर्ष के पश्चात कार्य पूर्ण होंगे। विरोधी आपकी कमजोरी का लाभ उठाने की कोशिश करेंगे।

उपाय: किसी सुहागन स्त्री को सुहाग सामग्री दान करें।

सिंह (Leo): आज पूजा आराधना में अत्यधिक समय व्यतीत होगा कुछ छोटी-छोटी समस्याओं का तुरंत समाधान करने का प्रयास करें। इष्ट मित्रों के साथ साझेदारी में कोई कार्य न करें। अपने बलबूते पर कार्य क्षेत्र में निर्णय लें। नौकरी की तलाश में आपके घर से दूर जाना पड़ेगा। नौकरी में नौकर चाकर का सुख बढ़ेगा।

उपाय: आज माता-पिता के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।

कन्या (Virgo): आज महत्वपूर्ण कार्य में सोच समझकर निर्णय लें। विरोधी आपकी उन्नति से जलेंगे। सामाजिक मान प्रतिष्ठा के क्षेत्र में उच्च प्रतिष्ठित लोगों के साथ संपर्क बनेंगे। आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी।

उपाय: आज श्वेत कमल पानी में डालकर स्नान करें।

तुला (Libra): आज भूमि संबंधी कार्य में अकारण बाधा आ सकती है। कार्यक्षेत्र में अधिक व्यस्तता रहेगी। राजनीति में अपेक्षित जन समर्थन मिलने से वर्चस्व में वृद्धि होगी। व्यापारिक स्थिति सुधरेगी। दूर देश से किसी परिजन का शुभ संदेश प्राप्त होगा। कार्यक्षेत्र में बॉस के साथ व्यर्थ वाद करने से बचें।

उपाय: आज श्री कृष्ण जी की भक्ति करें।

वृश्चिक (Scorpio): आज कोर्ट कचहरी के मामले में कोई निर्णय आपके पक्ष में आ सकता है। खेलकूद प्रतियोगिता में उच्च सफलता और सम्मान मिलेगा। व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे। राजनीति में पद और प्रतिष्ठा बढ़ेगी। नौकरी में विरोधी शांत हो जाएंगे।

उपाय: रेवड़िया बहते पानी में बहाएं।

धनु (Sagittarius): आज गायन के क्षेत्र से जुड़े लोगों को बड़ी सफलता अथवा सम्मान मिलेगा। व्यापार में आय बढ़ाने के प्रयास सफल होंगे। किसी राजनीतिक व्यक्ति से संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। सामाजिक क्षेत्र में आपकी मधुर वाणी और सरल व्यवहार के कारण आपको सफलता और सम्मान मिलेगा। श्रृंगार में रुचि बढ़ेगी।

उपाय: आज सूर्य देव की आराधना करें।

मकर(Capricorn): आज व्यापार में अत्यधिक व्यस्तता रहेगी। किसी महत्वपूर्ण कार्य के संपन्न होने से आपके साहस एवं उत्साह में वृद्धि होगी। धन संपत्ति को लेकर कोई उतावली पन न करें।

उपाय: गलत कामों से दूर रहें। अपना काम इमानदारी से करें।

कुंभ (Aquarius): आज अपनी महत्वाकांक्षाओं पर नियंत्रण रखें। किसी पर्यटन स्थल की यात्रा पर जाने के योग बनेंगे। आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को आजीविका में कुछ संघर्ष करने के बाद लाभ की संकेत प्राप्त होंगे। आज वाहन सुख उत्तम रहेगा।

उपाय: आज हनुमान जी को गुलाब की माला और फल अर्पित करें।

मीन (Pisces): आज व्यर्थ भागदौड़ एवं तनाव के साथ दिन की शुरुआत होगी। कार्यक्षेत्र में झगड़ा हो सकता है, व्यापार में नए सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे। नौकरी में पदोन्नति साथ लाभ का पद मिलेगा। राजनीति में वर्चस्व स्थापित होगा। रोजगार प्राप्त होने की बाधा दूर होगी। दूर देश की यात्रा पर जा सकते हैं।

उपाय: शुक्र मंत्र का स्फटिक की माला पर 108 बार जाप करें।

You may also like

Leave a Comment