Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर भार्गव कैंप में सुशील रिंकू की सभा में उमड़ा जनसैलाब

भार्गव कैंप में सुशील रिंकू की सभा में उमड़ा जनसैलाब

by Doaba News Line

कैंप के लोगों ने भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने का लिया प्रण

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/राजनीति)

जालंधर (सतपाल शर्मा) भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू की भार्गव कैंप में आयोजित जनसभा एक विशाल रैली में बदल गई। बड़ी तादाद में कैंप के लोग इस जनसभा में शामिल हुए और भाजपा उम्मीदवार सुशील रिंकू को भारी मतों से विजयी बनाने का प्रण लिया। विधायक शीतल अंगुराल की मौजूदगी में आयोजित इस सभा में इलाके से बड़ी तादाद में लोग रिंकू को अपना समर्थन देने पहुंचे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में लगातार तीसरी बार भाजपा केंद्र में अपनी सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों के समर्थन के बगैर यह संभव नहीं। पिछले दस साल में पीएम मोदी की अगुवाई में देश ने जो तरक्की व उन्नति की है, उसका उदाहरण पहले कहीं देखने को नहीं मिला। उन्होंने कहा कि देश के उन मुद्दों को मोदी सरकार ने हल किया है, जिन्हें पिछली सरकारें हाथ लगाने से कतराती रही हैं।

उन्होंने कहा कि बतौर सांसद रहते हुए उन्होंने जालंधर की आवाज संसद में उठाने का कार्य किया है। रिंकू ने कहा कि अब दोबारा मौका मिला तो जालंधर के सभी लंबित मुद्दों को वह केंद्र सरकार की मदद से हल करवाएंगे और इस जिले को तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ाने का काम करेंगे। उन्होंने जीत के लिए लोगों के सहयोग की मांग की। 

इस मौके पर कुलदीप दीपू, सुभाष भगत, गोपाल संगम, ओम प्रकाश, परवेश टांगरी, सतपाल भगत, सुभाष गोरिया, जनक राज भगत, राकेश राणा, राज कुमार राजू, प्रदीप काला, आशु भगत, लविश भगत, विक्की मौजूद थे |

You may also like

Leave a Comment