Thursday, September 18, 2025
Home जानकारी क्रिकेटर केएल राहुल और अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने केएल राहुल के जन्मदिन पर किया बेटी के नाम का खुलासा

क्रिकेटर केएल राहुल और अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने केएल राहुल के जन्मदिन पर किया बेटी के नाम का खुलासा

by Doaba News Line

एंटरटेनमेंट डेस्क : आज यानि 18 अप्रैल को केएल राहुलो का जन्मदिन है। जिसके चलते उनके फेन्स ने ढेर सारी बधाईआं दी और वही केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने भी फेन्स को सरप्राईस दिया है। आपको बता दें की हाल ही में अथिया शेट्टी ने एक बच्ची को जन्म दिया था जो की अभी कुछ ही हफ्ते हुए हैं। क्रिकेटर केएल राहुल के जन्मदिन पर दोनों ने अपने फेन्स को तोहफा दिया है उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमे केएल राहुल ने अपनी बेटी को गोद लिया हुआ है तो दूसरी तरफ अथिया शेट्टी बेटी को प्यार से निहारती हुई नज़र आ रही है।

तस्वीर के नीचे जोड़े ने कैप्शन में बेटी का नाम साझा किया है। कैप्शन में लिखा था, “हमारी बच्ची, हमारा सबकुछ। इवारा/इवारा ~ भगवान का तोहफा ,” जिससे उनकी बेटी का दुनिया से परिचय हुआ। इवाराह नाम संस्कृत से लिया गया है और इसका मतलब है “ईश्वर का उपहार।” विभिन्न संदर्भों में इस्तेमाल किया जाने वाला यह कालातीत नाम अक्सर कविता में इस्तेमाल किया जाता है और ईश्वर द्वारा दिए गए दिव्य आशीर्वाद या उपहार को दर्शाता है। बेबी इवाराह अभी कुछ हफ़्ते की ही है, लेकिन उसे पहले से ही प्रशंसक मिल गए हैं।

You may also like

Leave a Comment