Wednesday, May 21, 2025
Home दिल्ली देश में फिर पैर पसार रहा कोरोना, भारत में वैरिएंट JN1 एक्टिव केसों की संख्या 257

देश में फिर पैर पसार रहा कोरोना, भारत में वैरिएंट JN1 एक्टिव केसों की संख्या 257

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में कोरोना एक बार फिर से अपने पैर पसार रहा है। कई राज्यों में कोरोना के कई मामले सामने आए हैं। गुजरात के अहमदाबाद में 7 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिनमें से एक 2 साल की बच्ची और 72 साल के एक बुजुर्ग भी शामिल हैं। फिलहाल इन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है।

इस बार संक्रमण के लिए ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट JN1 और उसके सब-वैरिएंट्स LF7 और NB1.8 को जिम्मेदार माना जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि अब तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे यह लगे कि ये नए वेरिएंट पहले से ज्यादा खतरनाक या तेजी से फैलने वाले हैं। हालांकि, उनका मानना है कि यह लहर कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों पर अपना असर दिखा सकती है।

वहीं बात करें देश में कोरोना एक्टिव केसों की तो इनकी कुल संख्या 257 पहुंच गई है। सभी राज्यों में सबसे ज्यादा 95 पॉजिटिव केस केरल में पाए गए हैं। जबकि तमिलनाडु में 66, महाराष्ट्र में 56 और कर्नाटक में 13 एक्टिव मामले हैं। जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को मुंबई के KEM अस्पताल में 2 कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है। हालांकि डॉक्टरों के अनुसार मरीजों की मोट्ट की वजह कोरोना नहीं बल्कि पुरानी बीमारियां रही हैं। मरने वाले एक मरीज को मुंह का कैंसर था और दूसरे को किडनी से जुड़ी बीमारी नेफ्रोटिक सिंड्रोम थी।

बताया जा रहा है कि एशिया में तेजी से फैल रहा कोरोना का नया वेरिएंट सिंगापुर में 14,000 केस एशिया के सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग, चीन और थाईलैंड में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। इन देशों में नए मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

वहीं भारत में अभी कोरोना की कोई बड़ी लहर नहीं दिख रही है। वहीं भारत में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार 1 जनवरी से 19 मई तक देश में केवल 257 मामले सामने आए हैं। हालांकि सरकार के मुताबिक भारत में कोविड-19 की स्थिति अभी कंट्रोल में है।

You may also like

Leave a Comment