Home जालंधर जालंधर : राहुल गांधी पर टिप्पणी से भड़के कांग्रेसी नेता, CM मान का फूंका पुतला

जालंधर : राहुल गांधी पर टिप्पणी से भड़के कांग्रेसी नेता, CM मान का फूंका पुतला

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर (पूजा मेहरा) कांग्रेसियों ने पंजाब मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान का डीसी दफ्तर के सामने पुतला फूंका। इस दौरान नेताओं ने कांग्रेस भवन से डीसी दफ्तर तक रोष रैली निकालते हुए जमकर नारेबाजी की। यह प्रदर्शन राजिंदर बेरी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी शहरी की अध्यक्षता में किया गया।

इस दौरान राजिंदर बेरी ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ इस्तेमाल की गई बेतुकी और अभद्र भाषा की हम कड़े शब्दों में निंदा करते है। उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस नेता के परिवार ने देश के लिए कुर्बानियां दी है l उसके बारे में ऐसे टिप्पणी करना गलत है l जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि पंजाब के मुख्यमंत्री इस मामले पर माफी मांगे l आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को पंजाब की स्थिति पर ध्यान देना चाहिए जो कानून-व्यवस्था के लिए खराब है। आज पंजाब का हर वर्ग सरकार से नाखुश है। जिस तरह से अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने पंजाब में अपने दौरे शुरू किए हैं, उससे साफ है कि पंजाब में सिस्टम पंजाब के मुख्यमंत्री के अधीन काम नहीं कर रहा है। पंजाब की वर्तमान सरकार विफल हो गई है।

इस मौके पर पूर्व एसएसपी राजिंदर सिंह, हलका प्रभारी करतारपुर, नवजोत सिंह दहिया हलका प्रभारी नकोदर, सुरिंदर कौर हलका प्रभारी जालंधर पश्चिम, जगजीत कंबोज, नरेश वर्मा, सुदेश कुमार, परमजोत सिंह शैरी चड्ढा, पवन कुमार, गुरविंदर पाल सिंह बंटी नीलकंठ, बलराज ठाकुर, गुरनाम सिंह मुल्तानी, सुखविंदर सीशी गांव, मनदीप जस्सल, कंचन ठाकुर, अरुण रतन, मनमोहन बिल्ला, जगजीत जीता, निशांत घई, रोहन चड्ढा, विजय दकोहा, जगदीश दकोहा, दीना नाथ, मक्खन सिंह, हरपाल मिंटू, गौरव शर्मा नोनी, विकास तलवार, सतपाल मिक्का, हर्ष सोंधी, विक्रम शर्मा, बचन लाल, मुनीश पाहवा, नवदीप जरेवाल, असवानी जंगराल, हरभजन सिंह, प्रभ दयाल भगत, विक्की कैथ, विकास संगर, अतुल चड्ढा, सोनू संधार, ब्रह्म देव सहोता, मुकेश ग्रोवर, ऋषि केश वर्मा, रवि बग्गा, सूरज प्रकाश लाडी, संजय सोनकर, ईश्वर सोनकर, बॉब मल्होत्रा, राजन, डॉ. शशि कांत, मीनू बग्गा, आशा अग्रवाल, चंद्र कांता, मनदीप कौर, सुरजीत कौर, पल्लवी, आदेश कुमार, भारत भूषण, परमजीत बल, विक्की प्रधान, सुरजीत कौर, सतनाम सिंह, जगमोहन छाबड़ा, अशोक खन्ना, सोम नाथ, रमेश भल्ला, प्रेम सैनी, आलम चुगिट्टी, पुष्पिंदर लाली, सोम राज, तिलक राज चोहकन मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment