Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर पौधों का कैंप लगा कर कांग्रेस नेता ने की अनूठी पहल

पौधों का कैंप लगा कर कांग्रेस नेता ने की अनूठी पहल

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : Congress leader took a unique initiative by setting up a sapling camp सोढल रोड पर वार्ड नंबर 62 के कांग्रेस नेता बंटी अरोड़ा ने पौधों को बांटने को लेकर एक कैंप का आयोजन किया। इस कैंप में नार्थ हल्का के MLA बाबा हैनरी ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। इस कैंप के दौरान सैंकड़ों लोगों को पौधे बांटे गए और उनको पौधों की देखभाल करने की अपील की गई।

बाबा हैनरी ने कहा कि आज पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेवारी है। अगर पृथ्वी पर जल ,जीवन और हरयाली होगी , तभी हमारे जीवन में खुशहाली होगी। कोई भी मौका मिले , एक दूसरे को पौधे बांटे ताकि हमारी भूमि जीवन के अनुकूल संसाधन से परिपूर्ण और हरी -भरी बनी रहे।

कांग्रेस नेता बंटी अरोड़ा ने कहा कि पर्यावरण को साफ़ सुथरा रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेबारी है। इसलिए इसके सरंक्षण के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए। अगर हमारा पर्यावरण शुद्ध रहेगा। तभी हमारा जीवन स्वस्थ रहेगा। इस मौके पर काफी गणमान्य मौजूद थे।

You may also like

Leave a Comment