Saturday, January 18, 2025
Home चंडीगढ़ CM MAAN ACTION MOOD में मंत्रियों और विधायकों के साथ की एहम बैठक

CM MAAN ACTION MOOD में मंत्रियों और विधायकों के साथ की एहम बैठक

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

चंडीगढ़ : CM MAAN held important meeting with ministers and MLAs in ACTION MOOD अस्पताल से छुट्टी के बाद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पूरे एक्शन मूड में है। गत दिनों उन्होंने धान की फसल को लेकर अपने मंत्रियों , विधायकों और अधिकारियों के साथ मीटिंग की और सभी को मंडियों का दौरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सभी अपने -अपने इलाके की मंडियों का दौरा करें। उन्होंने कहा कि मंडियों में धान की फसल की खरीद को भी सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने श्रमिक भाईओं को फाईदा देने के लिए,मंडी लेबर चार्जेस में भी बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि राज्य की मंडियों में 185 लाख मीट्रिक टन धान मंडियों में आने की उम्मीद है। इसलिए किसान भाईओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आनी चाहिए।

You may also like

Leave a Comment