Thursday, November 14, 2024
Home पंजाब पंचायती चुनाव से पहले कांग्रेस-आप नेताओं के बीच झड़प, चली गोलियां

पंचायती चुनाव से पहले कांग्रेस-आप नेताओं के बीच झड़प, चली गोलियां

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

फिरोजपुर : पंचायत चुनाव का बिगुल बज गया हैं। इसी कड़ी में कस्बा जीरा में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेता आपस में भिड़ गए। स्तिथी इतनी बेकाबू हो गई कि दोनों पक्षों ने पुलिस के सामने ही पथराव किया और गोलियां भी चलाई।

फिरोजपुर पुलिस ने करीब 700 अज्ञात हमला करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस मामले में पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। इस सारे घटनाक्रम में जीरा से पूर्व कांग्रेस विधायक और जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह जीरा गंभीर घायल हो गए हैं।

अब पुलिस मीडिया फुटेज और सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान करेगी। एसएसपी फिरोजपुर सौम्या मिश्रा ने कहा कि पुलिस विभिन्न ऐंगल्स से इस घटना की जांच कर रही है। एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गौरतलब हैं कि किसी गांव से कांग्रेस समर्थक मंगलवार दोपहर को साथियों के साथ सरपंच पद के लिए नामांकन भरने के लिए जीरा चुनाव अधिकारी ऑफिस पहुंचे थे। इस दौरान आप विधायक नरेश कटारिया और कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा के समर्थकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान दोनों के बीच लात-घूंसे चलने लगे।

You may also like

Leave a Comment