Home क्राईम जालंधर ग्रामीण के सिटी नकोदर थाना पुलिस ने एक भगोड़े को किया गिरफ्तार

जालंधर ग्रामीण के सिटी नकोदर थाना पुलिस ने एक भगोड़े को किया गिरफ्तार

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जालंधर ग्रामीण के एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क, पीपीएस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जालंधर ग्रामीण के दिशा-निर्देशों के अनुसार, समाज के बुरे तत्वों / नशा तस्करों / लुटेरों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत सरबजीत राय, पीपीएस, पुलिस अधीक्षक जांच, सुखपाल सिंह, उप पुलिस अधीक्षक सब-डिवीजन नकोदर, इंस्पेक्टर अमन सैनी, मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन सिटी नकोदर के नेतृत्व में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत भगोड़े को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

इस संबंध में प्रेस को जानकारी देते हुए थाना सिटी नकोदर के मुख्य अधिकारी इंस्पेक्टर अमन सैनी ने बताया कि एएसआई जगतार सिंह ने अपने साथी कर्मचारियों के साथ मिलकर मुकदमा नंबर-31 तारीख 24.02.2021 को धारा 392,482 आईपीसी 25-54-59 आर्म्स एक्ट 21(बी)-61-85 थाना सिटी नकोदर में एक भगोड़ा उर्फ चंद्रपुरी उर्फ चेतन पुत्र शाम लाल निवासी नजदीक शिव मंदिर, वार्ड नंबर 07, बलाचौर, एसबीएस नगर, जिसे माननीय अदालत ने 29.04.2025 को भगोड़ा घोषित किया था। जिसे अब सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में पता चला कि आरोपी के खिलाफ पुराने भी कई मामले दर्ज हैं।   

You may also like

Leave a Comment