Tuesday, November 18, 2025
Home एजुकेशन श्री दुर्गा दास स्पेशल स्कूल के बच्चों ने लगाई दिवाली के सामान की प्रदर्शनी, लोगों ने खूब सराहा  

श्री दुर्गा दास स्पेशल स्कूल के बच्चों ने लगाई दिवाली के सामान की प्रदर्शनी, लोगों ने खूब सराहा  

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

 

प्रदर्शनी से जमा हुई राशि स्पेशल बच्चों में की जाएगी वितरित- कपिल गुप्ता, ट्रस्टी

 

जालंधर: शहर के श्री दुर्गा दास स्पेशल स्कूल, कोर्ट बाजार बस्ती शेख के स्पेशल बच्चों द्वारा बनाए गए दिवाली के दीये और सजावट के सामान की आज प्रदर्शनी लगाई गई। यह प्रदर्शनी मॉडल टाउन के कैम्पस शोरूम के बाहर लगाई गई। इस प्रदर्शनी में आकर लोगों ने इन स्पेशल बच्चों के काम को सराहा और खरीदारी भी की। स्कूल स्टाफ ने बताया कि श्री दुर्गा दास स्कूल की अगली प्रर्दशनी एचएमवी कॉलेज में 18/10/2025 सुबह 9 बजे लगाई जाएगी।

इस प्रदर्शनी के संबंध में जानकारी देते हुए स्कूल के ट्रस्टी कपिल गुप्ता ने बताया कि हमारे स्कूल के स्पेशल बच्चों ने अपनी मेहनत के बल पर दिवाली के दिए और तोरण आदि सजावट का सामान बनाया। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में रखे गए सामान को बेचकर जो आमदनी होगी वह इन बच्चों में ही वितरित कर दी जाएगी, स्कूल उन पैसों को नहीं रखेगा। यह प्रदर्शनी स्कूल के ट्रस्टी कपिल गुप्ता, मुकुंद राय गुप्ता और स्कूल की प्रिंसिपल पूनम शर्मा के भरपूर प्रोत्साहन का ही प्रणाम है।  

You may also like

Leave a Comment