Home जालंधर मानव सहयोग सोसाइएटी और रंधावा फाउंडेशन (USA ) द्वारा कैंप का आयोजन

मानव सहयोग सोसाइएटी और रंधावा फाउंडेशन (USA ) द्वारा कैंप का आयोजन

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : Camp organized by Manav Sahayog Society and Randhawa Foundation (USA) महानगर की मानव सहयोग सोसाइएटी और रंधावा फाउंडेशन (USA ) द्वारा जालंधर के गावं नौली में एक हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें खासतौर पर आँखों और जनरल विमारियों को चेक किया गया।

कैंप की शुरुआत रंधावा फाउंडेशन के डायरेक्टर अमरीक सिंह की माता और मानव सहयोग सोसाइएटी की तरफ से सोसाइएटी के प्रधान डॉक्टर शर्मा ,वाईस प्रधान मिसेस चोपड़ा और सचिव विनेश जैन ने रिब्बन काट कर किया। कैंप में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने लगभग 150 मरीजों को चेक किया और कैंप के दौरान लोगों को मुफ्त में दवाईयाँ भी बांटी गई। रंधावा फाउंडेशन के डाइरेक्टर अमरीक सिंह ने बताया कि फाउंडेशन पहले भी इस तरह के कैम्पों का आयोजन करती रही है और आगे भी करती रहेगी। मानव सहयोग सोसाइएटी की तरफ से सोसाइएटी के प्रधान डॉक्टर शर्मा ने बताया कि

सोसाइएटी रंधावा फाउंडेशन के साथ मिलकर ऐसे कैम्पों का आयोजन करती रहती है जिसमें मैनेजमेंट का सारा कार्यभार सोसाइएटी द्वारा संभाला जाता है और फाइनेंस का काम रंधावा फाउंडेशन की तरफ से किया जाता है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोसाइएटी द्वारा शहर में जहाँ पर भी कैम्पों का आयोजन किया जाता है , लोगों को इसमें बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लेना चाहिए और इस तरह के कैम्पों का लाभ उठाना चाहिए।

You may also like

Leave a Comment