दोआबा न्यूजलाइन


जालंधर: पंजाब के जालंधर में पिछले कुछ दिनों से आई लव मोहम्मद को लेकर चल रहा हिन्दू- मुस्लिम विवाद अब सुलझ गया है। मिली जानकारी के अनुसार आज यानि मंगलवार को कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने इस मामले में शामिल हिंदू और मुस्लिम नेताओं को अपने घर पर बुलाया था। जहां उन्होंने दोनों पक्षों का आपसी विवाद खत्म कर राजीनामा करवा दिया।


बताया यह भी जा रहा है कि इस दौरान मुस्लिम पक्ष के नेता अयूब खान ने जय श्रीराम का नारा लगाने वाले योगेश मैनी को गले लगाया और जय श्रीराम का नारा भी लगाया। इस मौके पर जालंधर नगर निगम के मेयर विनीत धीर और पार्षद समेत कई AAP नेता मौजूद रहे।
इस दौरान सभी ने साम्प्रदायिक एकता और सद्भाव बनाए रखने पर जोर दिया। नेताओं ने कहा कि समाज में नफरत फैलाने की कोशिश करने वाले तत्वों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि शहर की शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। इस मौके पर जालंधर नगर निगम के मेयर विनीत धीर और पार्षद समेत कई AAP नेता मौजूद रहे।