दोआबा न्यूज़लाइन
जालंधर: जालंधर में अल्टो चाय मैन्युफैक्चरिंग कंपनी द्वारा डीलर मीट का आयोजन किया गया। जिसमें अल्टो चाय के सभी डीलर्स और रिटेलर्स ने भाग लिया। इस डीलर मीट का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2025 में डीलर्स द्वारा की गई अचीवमेंट और वर्ष 2026 के लिए डीलर्स में सेल को लेकर नई ऊर्जा भरना था। इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत तरीके से कंपनी के डायरेक्टर्स और डीलर्स ने मिलकर ज्योति प्रज्वलित करके की गई। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब के कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत और जालंधर के मेयर विनीत धीर ने शिरकत की।

अल्टो चाय कंपनी के सीएमडी रंजीत आर्य ने अपने संबोधन में मुख्य अतिथियों, डीलरों और अपनी सेल्स टीम का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि कंपनी आज जहां पर भी खड़ी है आप सभी लोगों की निस्वार्थ मेहनत और ईमानदारी की वजह से है आप लोगों के बिना कंपनी कुछ भी नहीं। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सुभाष आर्य ने कहा कि जालंधर शहर की एक चाय बनाने वाली छोटी सी कंपनी अल्टो चाय का आज अगर पंजाब, हिमाचल, जम्मू और देश के अन्य राज्यों में नाम है तो वह हमारे डीलर्स, रिटेलर्स और हमारी सेल्स टीम के कारण ही है।
उन्होंने कहा कि जैसे आप आज तक कंपनी का सहयोग करते आए हैं भविष्य में भी हम आपके सहयोग की आशा करते हैं। इस दौरान कंपनी के एमडी जितेंद्र आर्य और अमन आर्य भी मौजूद थे। वहीं डीलर मीट में पहुंचे कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने बाहुबली कूपन स्कीम की शुरुआत की। जिसमें बाहुबली कूपन स्कीम न-1 में से कूपन नंबर 5936 निकला। जिसके विजेता को इनाम स्कॉर्पियो कार थी। इसके बाद मुख्य अतिथि मेयर विनीत धीर ने बाहुबली कूपन स्कीम नंबर-2 में से 2 कूपन निकाले, जिसमें कूपन नंबर 0867 से टाटा टियागो और कूपन नंबर 0731 से अल्टो कार निकली। इसके अलावा भी अन्य कई प्रकार के कूपन द्वारा गिफ्ट निकाले गए जो की सभी डीलर्स और रिटेलर्स में बांटे गए।
इस अवसर पर कंपनी के मालिकों ने बताया कि कंपनी द्वारा हर साल ऐसे कार्यक्रम किए जाते हैं जिससे डिलरों और रिटेलरों का उत्साह बना रहता है। वहीं आगे मुख्य अतिथि मोहिंदर भगत ने कहा कि आर्य परिवार ने चाय का कारोबार बड़े ही छोटे लेवल से शुरू किया था। आज उनके परिवार को इतना बड़ा देखकर बहुत खुशी हो रही है और यह सब आप डीलर्स की बदौलत है। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे बताया गया कि इन्होंने सबसे पहले इनाम की शुरुआत भी अल्टो कार से ही की थी और आज स्कॉर्पियो तक पहुंच गए। आप बस ऐसे ही इनका साथ देते रहे और देखना आने वाले समय में यह आपको कूपन स्कीम में मर्सिडीज कार भी गिफ्ट करेंगे। यह सुनकर सारा हाल तालियों की आवाज से गूंज उठा।
वहीं मुख्य अतिथि विनीत धीर ने कहां कि हमें आर्य परिवार से शिक्षा लेनी चाहिए। एक तो इन्होंने मेहनत और सहयोग से व्यापार को एक बहुत बड़ा ब्रांड बना दिया है और दूसरा परिवार के तौर पर इकट्ठे रहकर एकजुट होकर इतना बड़ा बिजनेस हाउस खड़ा कर दिया। आज हमें भी प्रण लेना चाहिए कि आर्य परिवार की तरह हमें भी एकजुट होकर अपने कारोबार को बढ़ाना चाहिए, जो हमारे बच्चे, हमारा यूथ रोटी की तलाश में विदेश जा रहा है उनको हम अपने देश में नौकरी या कारोबार की इतनी पैदावार कर दें ताकि हमारा यूथ विदेश जाना भूल जाए।

