Monday, February 24, 2025
Home विदेश सेंट्रल अमेरिका के देश ग्वाटेमाला में 20 मीटर गहरे नाले में गिरी बस, 55 की मौत

सेंट्रल अमेरिका के देश ग्वाटेमाला में 20 मीटर गहरे नाले में गिरी बस, 55 की मौत

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

ग्वाटेमाला: सेंट्रल अमेरिका के ग्वाटेमाला की राजधानी में बीते कल भयानक हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि ग्वाटेमाला सिटी में सोमवार को एक बस रेलिंग से टकराकर पुल से नीचे गिर गई। जानकारी के अनुसार इस हादसे में 55 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताये जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि यात्रियों से भरी यह बस सैन अगस्टिन अकासागुस्तलान शहर से राजधानी जा रही थी।

वहीं हादसे के बारे में जानकारी देते हुए फायर बिग्रेड के एक अधिकारी एडविन विलाग्रान ने बताया कि एक्सीडेंट से पहले कई गाड़ियां आपस में टकरा गई थी, जिसके बाद यात्रियों से भरी एक बस करीब 20 मीटर गहरे नाले में गिर गई। हादसे के बाद आधी बस नाले में डूब गई, जिस वजह से लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में लगभग 70 लोग सवार थे।

वहीं इस हादसे के बाद से ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति बर्नार्डो अरेवालो ने देश में 3 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों की मदद के लिए सेना और डिजास्टर एजेंसी को तैनात किया है। वहीं जानकारी देते हुए ग्वाटेमाला के संचार मंत्री मिगुएल एंजेल डियाज का कहना है कि शुरुआती जांच से पता चला कि बस 30 साल पुरानी थी, लेकिन उसका वर्किंग लाइसेंस एक्सपायर नहीं हुआ था। फिलहाल हादसे की वजहों की जांच शुरू कर दी गई है।

You may also like

Leave a Comment