Home क्राईम जालंधर : अलावलपुर पंप के पास चली गोली, युवक घायल

जालंधर : अलावलपुर पंप के पास चली गोली, युवक घायल

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर : आदमपुर के निकटवर्ती कस्बे अलावलपुर में एक व्यक्ति को गोली लगने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार व्यक्ति का नाम अंकुश है, जो अलावलपुर निवासी राकेश कुमार का पुत्र है। यह घटना उस समय घटी जब अंकुश कुमार अपने दोस्त भोलू के साथ किशनगढ़ से कुछ निजी काम निपटाकर अलावलपुर स्थित अपने घर लौट रहा था। रास्ते में अचानक अलावलपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास काले रंग की थार गाड़ी में सवार अज्ञात व्यक्ति ने उन पर गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गए। वारदात को अंजाम देकर कार सवार लोग घटनास्थल से भाग गये। व्यक्ति को आदमपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्रारंभिक जांच के बाद उसे जालंधर सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

वहीं इस दौरान आदमपुर एसएचओ हरदेवप्रीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

You may also like

Leave a Comment