दोआबा न्यूज़लाइन
एंटरटेनमेंट/पंजाब: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ को लेकर अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार सिख फॉर जस्टिस संगठन के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू सिंगर ने दिलजीत दोसांझ को धमकी दी है। इसके साथ ही पन्नू ने सिंगर के ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी कॉन्सर्ट को बंद करवाने की बात कही है। बताया जा रहा है कि दिलजीत ने शो KBC में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के पैर छुए थे, बस इसी बात का ये विवाद है। ये एपिसोड अभी टेलीकास्ट नहीं हुआ है। लेकिन सामने आए प्रोमो में दिलजीत अमिताभ बच्चन के पैर छूते हुए दिखाई दे रहे हैं।




जानकारी के अनुसार आतंकवादी पन्नू ने पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ को धमकी दी है। इसके साथ ही पन्नू ने दिलजीत के 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले म्यूजिक कॉन्सर्ट को रद्द करने कि बात कही है। दरअसल पन्नू के संगठन का आरोप है कि सिंगर के इस कार्य से 1984 के नरसंहार पीड़ितों का अपमान हुआ है।



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक SFJ संगठन ने एक बयान में कहा है कि दिलजीत दोसांझ ने अभिनेता अमिताभ बच्चन के ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में पैर छूकर 1984 के सिख नरसंहार के हर पीड़ित, विधवा और अनाथ का अपमान किया है। आगे संगठन ने अमिताभ बच्चन पर ये आरोप भी लगाया है कि उन्होंने 31 दिसंबर, 1984 में हिंदुस्तानी भीड़ को सार्वजनिक रूप से उकसाया था और खून का बदला खून का नारा लगाया था। जिसके बाद पूरे भारत में कई सिख मारे गए थे।



