Tuesday, November 18, 2025
Home (मुंबई बॉलीवुड के Hero no-1 गोविंदा की अचानक बिगड़ी तबियत, आधी रात को अस्पताल में कराए गए भर्ती

बॉलीवुड के Hero no-1 गोविंदा की अचानक बिगड़ी तबियत, आधी रात को अस्पताल में कराए गए भर्ती

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

 

मुंबई: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर गोविंदा को बीती देर रात मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बीती मंगलवार की रात करीब 1 बजे एक्टर को घर में चक्कर आने और बेचैनी की शिकायत हुई, जिसके बाद तुरंत उन्हें क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बाद की पुष्टि गोविंदा के दोस्त और लीगल एडवाइजर ललित बिंदल ने की है।

 

वहीं न्यूज एजेंसी को ललित बिंदल ने कहा कि गोविंदा को आधी रात को घर पर चक्कर आया और वे बेहोश हो गए। इसके बाद उन्हें जुहू स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल ले जाया गया। गोविंदा की तबीयत को लेकर डॉक्टर फिलहाल जांच कर रहे हैं। बिंदल ने यह भी बताया कि गोविंदा ने मुझे फोन किया, तो मैं उन्हें तुरंत अस्पताल ले गया। जहां उन्हें दवा देने के बाद इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि सभी जांचें हो चुकी हैं। अब हम रिपोर्ट और न्यूरोलॉजिस्ट की सलाह का इंतजार कर रहे हैं। उनकी हालत अब स्थिर है।

वहीं बिंदल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “मेरे प्रिय और सम्मानित दोस्त गोविंदा को डिसओरिएंटेशन और बेहोशी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैं उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।”

You may also like

Leave a Comment