Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर जालंधर में 70 वर्षीय हर बुजुर्ग को 5 लाख का फ़्री इलाज करवाने की सहयोगी बनेगी भाजपा: अशोक हिक्की

जालंधर में 70 वर्षीय हर बुजुर्ग को 5 लाख का फ़्री इलाज करवाने की सहयोगी बनेगी भाजपा: अशोक हिक्की

by Doaba News Line

जनहित में मोदी सरकार के आयुष्मान कार्ड हर इलाके में बनवाएंगे भाजपा वर्कर

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर: आज़ादी के बाद पहली बार भाजपा की केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेत्रत्व में देश में हर घर के बुजुर्ग को जरूरत पढ़ने पर किसी पर बिना आर्थिक बोझ डाले केंद्र सरकार के आयुष्मान कार्ड बनवा कर पांच लाख तक का सालाना फ़्री इलाज करवाने का अवसर 70 साल के हर भारतीय नागरिक को देना शुरू कर दिया है। इस बारे जानकारी देते जालंधर भाजपा के महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने बताया कि भाजपा के विरोधी दलों की भी केंद्र में कई दशकों तक सरकारे रही परंतु कभी कांग्रेस समेत गैर भाजपा की सरकारों ने इतना बढ़ा स्वास्थ लाभ देने की योजना कभी देश की जनता के लिए बनाकर लागू नहीं की है।

वहीं भाजपा और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी नैतिक जिम्मेवारी समज हर नागरिक के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना शुरू की जिसमे हर उम्र के करोड़ों लोगों को लाभ मिल रहा है। अब मोदी सरकार द्वारा सीधे तौर पर 70 साल के हर नागरिक को सिर्फ़ अपना आधार कार्ड देकर बिना अन्य कोई दस्तावेज देकर आयुष्मान कार्ड बनवा कर पांच लाख का इलाज करवाने का अधिकार केंद्र सरकार ने दे दिया है।अशोक सरीन ने बताया जालंधर में भाजपा 70 वर्षीय हर बुजुर्ग को 5 लाख का फ़्री इलाज करवाने की सहयोगी बनेगी क्योंकि भाजपा आई.टी सैल की टीम अलग-अलग स्थानों पर कैंप लगाकर लोगों के कार्ड बनवा रही है।

आयुष्मान कार्ड से हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान के लोगों का मिल रहा इलाज, पंजाब में आप सरकार की वजह से नही हो रहा

इन कैंपों में बढ़ी गिनती में लोग शामिल हो रहे हैं। इसीलिए बहुत जल्द जालंधर के 85 वार्ड में कैंप लगाए जाएंगे ताकि मोदी सरकार की योजना का लाभ हर घर परिवार को मिले। इस कार्य को पूरा करने के लिए जनहित में मोदी सरकार के आयुष्मान कार्ड हर इलाके में भाजपा वर्कर बनवायेंगे। अंत में सरीन ने पंजाब की भगवंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड से हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान के लोगों का इलाज हो रहा है परंतु हमारे यहां आप सरकार की वजह से पंजाब में लोगों का पांच लाख का फ्री इलाज किसी का भी नहीं हो रहा है। जबकि अन्य राज्यों में जवान, किसान, व्यापारी, महिलाओं समेत बजुर्गो का इलाज़ आयुष्मान योजना के अंतर्गत हो रहा है।

You may also like

Leave a Comment