Friday, October 31, 2025
Home जालंधर Jalandhar: भाजपा मंडल 5 ने युवा साथियों सहित “रन फॉर यूनिटी” में की शिरकत

Jalandhar: भाजपा मंडल 5 ने युवा साथियों सहित “रन फॉर यूनिटी” में की शिरकत

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: शहर में जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकारी मंडल अध्यक्ष इंजी. चंदन रखेजा ने अपने मंडल 5 के युवा साथियों सहित सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जालंधर भाजपा द्वारा आयोजित “रन फॉर यूनिटी” मैराथन में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर इंजी. चंदन रखेजा के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सिविल सदस्य पुनीत भारती शुक्ला जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मंडल 5 की टीम में महामंत्री गुरमीत सिंह, उपाध्यक्ष सचिन शर्मा, सचिव जेपी पांडे, विक्रम भंडारी, रजत शर्मा, पवन कुमार, संदीप पाठानिया, तथा युवा मोर्चा से जतिन राजपूत, अमन सुधेरा, विकास कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस रन फॉर यूनिटी का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता सोम प्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर किया। उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया ने भी दौड़ की शुरुआत कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर इंजी. चंदन रखेजा ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का देश की एकता और अखंडता में योगदान अविस्मरणीय है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवा पीढ़ी को देश की एकता, समरसता और राष्ट्रभक्ति का संदेश देना ही हमारा उद्देश्य है।

You may also like

Leave a Comment