Friday, November 15, 2024
Home जालंधर 2 पुलिसकर्मियों के शव मामले में हुआ बड़ा खुलासा, पढ़ें पूरी खबर

2 पुलिसकर्मियों के शव मामले में हुआ बड़ा खुलासा, पढ़ें पूरी खबर

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : आदमपुर के खुर्दपुर रेलवे स्टेशन पर 2 पुलिसकर्मियों के शव मिलने के मामले से बड़ी हैरान कर देने वाली अपडेट सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार देहात पुलिस के एस.एस.पी. हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि दोनों पुलिस कर्मचारियों ने जहरीली चीज निगल कर आत्महत्या की है।

एस.एस.पी. हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि ए.एस.आई. प्रीतम दास और जीवन लाल 2 आरोपियों को कपूरथला की अदालत से पेशी के बाद वापिस होशियारपुर ला रहे थे। इस दौरान पुलिस हिरासत से रेप और हत्या के केस में शामिल 2 आरोपी फरार हो गए। एक अन्य पुलिस कर्मी ने एक आरोपी को पकड़ लिया। वहीं ए.एस.आई. प्रीतम दास और जीवन लाल 17 वर्षीय आरोपी को अमनदीप सिंह को काबू नहीं कर पाए। इसके बाद उन्होंने जहरीली चीज निगल कर आत्महत्या कर ली।

जालंधर में 2-ASI की मिली लाशें, पुलिस कर रही जांच

जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कस्बा आदमपुर के खुर्दपुर रेलवे स्टेशन के पास पंजाब पुलिस के दो एएसआई की संदिग्ध परिस्थितियों में लाशें मिली है। लाशें मिलने के कारण पुरे इलाके में सनसनी फैल गई है। दोनों चोरी के एक आरोपी के पीछे भागे थे, जिसके बाद से उनका कोई अता पता नहीं था। सोमवार को देर रात दोनों के शव रेलवे स्टेशन के पास से बरामद किए गए हैं। मामले में हत्या और सुसाइड एंगल पर जांच कर रही है। अभी तक की जांच में पता चला है कि उक्त दोनों पुलिस मुलाजिमों द्वारा जहर निगला गया है। लेकिन इस मामले में अभी तक कुछ कहा नहीं जा सकता हैं, क्योकि कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

बताया जा रहा है कि दोनों एएसआई होशियारपुर के रहने वाले है। जिनकी पहचान एएसआई प्रीतम दास और जीवन लाल के रूप में हुई है। जिनकी तैनाती कपूरथला पुलिस में थी। दोनों के शवों को थाना जालंधर जीआरपी की पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं स्टेशन मास्टर नरेश राजू ने बताया कि रात वह रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी पर थे। वह अपने कमरे से बाहर निकले ही थे कि खुर्दपुर स्टेशन पर निर्माण किए जा रहे एक भवन के पास कुछ सामान पड़ा दिखाई दिया। जब पास जाकर देखा तो वह दो लोगों के शव थे। जिसके बाद तुरंत मामले की जानकारी सबसे पहले आदमपुर पुलिस को दी गई थी। जिसके बाद थाना आदमपुर और जीआरपी पुलिस की टीमें जांच के लिए पहुंच गई।

You may also like

Leave a Comment