Home खेल खेल जगत से बड़ी खबर, इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया सन्यास

खेल जगत से बड़ी खबर, इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया सन्यास

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

खेल: भारतीय खेल जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार भारतीय इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया सन्यास ले लिया है। वह अब केवल वनडे में ही खेलेंगे। दरअसल स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 10 मई को BCCI से कहा था कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहता हूं। लेकिन तब BCCI ने कोहली को अपने फैसले पर फिर विचार करने को कहा था।

Instagram पर विराट कोहली की पोस्ट

विराट कोहली ने सन्यास लेने की जानकारी आज सोमवार को सोशल मीडिया पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट डाल कर दी है। विराट कोहली ने अपनी पोस्ट में लिखा कि मैंने बैगी ब्लू जर्सी 14 साल पहले टेस्ट क्रिकेट में पहनी थी। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉरमेट मुझे इस तरह के सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे पहचान दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए, जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा। सफेद जर्सी में खेलना मेरे लिए बहुत ही खास और निजी अनुभव है। परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन यह हमेशा आपके साथ रहते हैं।

उन्होंने यह भी लिखा कि जब मैं इस फॉरमेट से दूर जा रहा हूं, यह आसान नहीं है, लेकिन यह फिलहाल सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है। मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभारी हूं, जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा। उन्होंने आगे अपनी जर्सी का नंबर ‘269’ लिखा और लिखा ‘साइनिंग ऑफ’।

बता दें कि विराट कोहली 123 टेस्ट मैच खेले हैं, उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक बनाए। विराट ने 7 दोहरे शतक लगाए। 2017 और 2018 में वे टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए।

You may also like

Leave a Comment