Saturday, November 23, 2024
Home पंजाब सांसद मीत हेयर को लेकर आई बड़ी खबर, अस्पताल में हुए भर्ती

सांसद मीत हेयर को लेकर आई बड़ी खबर, अस्पताल में हुए भर्ती

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

संगरूर: पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से आप सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर को लेकर एक बड़ी सामने आई है। जानकारी के अनुसार के सांसद हेयर डेंगू पॉजिटिव होने के कारण अस्पताल में भर्ती हुए हैं। इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है। जिसके अनुसार मीत हेयर फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हुए हैं। फिलहाल गुरमीत सिंह मित हेयर बेड रेस्ट पर हैं।

सांसद मीत हेयर ने किया पोस्ट

सांसद ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मैं पिछले एक सप्ताह से डेंगू पॉजिटिव होने के कारण अस्पताल में भर्ती हूं। मैं अपने बरनाला निवासियों से उप चुनाव के लिए हमारे उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल के चुनाव अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने का अनुरोध करता हूं। ठीक होने के बाद मैं जल्द ही चुनाव प्रचार में शामिल होऊंगा।’

बता दें कि पंजाब में विधानसभा उप चुनाव होने जा रहे हैं। नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया कल शुक्रवार को समाप्त हो गई। राज्य की 4 विधानसभा सीटों डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला में 13 नवंबर को उप चुनाव होने जा रहे हैं। 7 दिन चली नामांकन प्रक्रिया में कुल 60 उम्मीदवारों ने 67 एफिडेविट दाखिल किए हैं। जिसके बाद उम्मीदवार अपने नाम 30 अक्टूबर तक वापस ले सकते हैं।

You may also like

Leave a Comment