दोआबा न्यूज़लाईन
पंजाब : बिग बॉस फेम शहनाज गिल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां हाईकोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए उनके और एक म्यूजिक कंपनी के बीच हुए अनुबंध को अवैध करार देते हुए खारिज कर दिया। यह कॉन्ट्रैक्ट शहनाज गिल ने 2019 में बिग बॉस में जानें से पहले किया था।
कॉन्ट्रैक्ट में कहा गया था कि शहनाज गिल को केवल एक कंपनी के लिए गाने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता। याचिकाकर्ता सिमरन म्यूजिक इंडस्ट्री का मालिक है और शहनाज का कॉन्ट्रैक्ट सिमरन म्यूजिक इंडस्ट्री के साथ ही हुआ था।
बताते चले कि बिग बॉस में शामिल होने से ठीक दो दिन पहले याची ने गिल से अनुरोध किया था कि वह गिल से भविष्य के काम को लेकर कांट्रैक्ट करना चाहते हैं। शहनाज के अनुसार बार-बार अनुरोध करने पर उन्होंने जल्दबाजी में उस कांट्रैक्ट पर साइन किए और बिग बॉस हाउस के लिए रवाना हो गईं। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद उनके पास काम के कई प्रस्ताव आए, लेकिन सिमरन म्यूजिक कंपनी प्रस्ताव देने वालों को ई मेल करने लगी कि शहनाज गिल का उनके साथ अनुबंध है और उनकी इजाजत के बिना शहनाज किसी अन्य कंपनी के साथ काम नहीं कर सकती।