Saturday, November 23, 2024
Home क्राईम पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन में बड़ा बम धमाका, 20 लोगों की मौत और कई घायल

पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन में बड़ा बम धमाका, 20 लोगों की मौत और कई घायल

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

पाकिस्तान: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान से एक बड़े बम धमाके की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार यह ब्लास्ट पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन में हुआ है। धमाके के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई और डर के मारे लोग इधर-उधर भागने लग गए। धमाके के बाद सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इस बम धमाके में 20 के करीब लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

वहीं पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आशंका है कि मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है, क्योंकि कई घायलों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार शुरुआती रिपोर्ट में पता चला है कि विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग ऑफिस में ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले ही हुआ है। हादसे के वक़्त प्लेटफार्म पर काफी यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव कर्मी विस्फोट स्थल पर पहुंच गए। वहीं Blast News के बाद सिविल अस्पताल में इमरजेंसी लागू करवा दी गई। जिसके चलते अतिरिक्त डॉक्टर और सहायक कर्मचारियों को भी घायलों के इलाज करने के लिए अस्पताल में बुलाया गया है।

You may also like

Leave a Comment