Friday, September 26, 2025
Home जालंधर जालंधर में बड़ा हादसा, स्कूल बस की चपेट में आने से चार वर्षीय मासूम बच्ची की मौत

जालंधर में बड़ा हादसा, स्कूल बस की चपेट में आने से चार वर्षीय मासूम बच्ची की मौत

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : जालंधर : जालंधर के आदमपुर से अलावलपुर की ओर जाते हाईवे पर स्थित एसडी पब्लिक स्कूल में एक 4 साल की बच्ची की बस की चपेट में आने से मौत हो गई। बच्ची स्कूल की ही बस के पिछले टायर के नीचे आ गई। मृतक बच्ची की पहचान किरत पुत्री इंदरजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर में भेज दिया है। ये घटना आज यानी सोमवार को सुबह हुई। मामले में पुलिस ने पारिवारिक सदस्यों के बयान दर्ज कर लिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बच्ची एसडी पब्लिक स्कूल, आदमपुर में यूकेजी की स्टूडेंट थी। वह अपने पिता इंदरजीत सिंह की लाडली थी और आदमपुर के जोहलां के पास स्थित उदेसियां गांव के रहने वाले परिवार की बेटी थी। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

किरत रोज की तरह सुबह स्कूल बस से स्कूल पहुंची थी। जब बस स्कूल के गेट के पास रुकी, तो बच्ची को बस से उतारा गया। इसी दौरान वह बस के पिछले टायर के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ड्राइवर बच्ची के उतरने के बाद गाड़ी आगे बढ़ा, और बच्ची को देख नहीं पाया। पुलिस का कहना है कि स्कूल और बस स्टाफ की लापरवाही के सभी पहलुओं की जांच की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि इस दौरान गुस्से में आए पारिवारिक सदस्यों द्वारा जालंधर होशियारपुर हाईवे आदमपुर के पास से जाम कर दिय। जिससे आसपास के एरिया और हाईवे पर भारी जाम लग गया। पुलिस के मुताबिक उक्त मामले में जल्द स्कूल के अंदर लगे सीसीटीवी कब्जे में लिए जाएंगे। ड्राइवर का मेडिकल करवाया जाएगा, अगर ड्राइवर ने नशा किया हुआ तो इस पर कार्रवाई करेगी।

You may also like

Leave a Comment