Thursday, November 14, 2024
Home जालंधर जालंधर पहुंची बीबी जागीर कौर, सुखबीर बादल पर कसे तंज

जालंधर पहुंची बीबी जागीर कौर, सुखबीर बादल पर कसे तंज

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

SGPC चुनाव को लेकर कहीं बड़ी बातें

जालंधर : पंजाब की सबसे पुरानी पार्टी शिरोमणि अकाली दल के अंतर्कलह के कारण पार्टी का पतन हो रहा है। इसी कड़ी में बीबी जागीर कौर जालंधर के प्रेस क्लब में पहुंचे। जहां उन्होंने शिअद के प्रधान और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी पर तंज कसा।

वहीं बागी गुट ने वरिष्ठ नेता बीबी जागीर कौर को एसजीपीसी चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है। बीबी जागीर कौर ने एसजीपीसी चुनाव से जुड़ी चुनाव प्रक्रिया और अन्य मुद्दों पर चर्चा की। बीबी ने कहा कि एसजीपीसी को बचाने के लिए बदलाव की जरूरत है। एसजीपीसी एक कंपनी बन गई है, जिसके मालिक सुखबीर सिंह बादल हैं।

बागी गुट की नेत्री बीबी जागीर कौर ने कहा- श्री अकाल तख्त साहिब और एसजीपीसी को किसी सियासी लोगों द्वारा खतरे में डाला गया है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे एसजीपीसी जैसी संस्थान के प्रधान के उम्मीदवार के तौर पर चुनी गई हूं। सिख लोगों की बहुत दिनों से मंशा थी कि एसजीपीसी में कुछ बदलाव हो। पंजाब में पंथक सरकार हमारी रही है। मगर पंथक सरकार होने के बाद भी बेअदबी जैसी घटनाओं के चलते सिख संगत ने पंथक पार्टी से ही मुंह मोड़ लिया।

2015 में जब डेरा मुखी राम रहीम को माफ किया गया। ये सिर्फ राजनीति की वजह से किया गया। ऐसी कई कार्रवाई हुई हैं, जिससे सिख समाज में काफी रोष है। आज मुझे बहुत दुख है कि श्री अकाल तख्त साहिब में आज चैलेंज किया जा रहा है। सुखबीर बादल तनखैया करार हुए हैं।

You may also like

Leave a Comment