Saturday, April 26, 2025
Home (मुंबई पंचतत्व में विलीन हुए ‘भारत कुमार’, अंतिम विदाई देने कई बड़ी फ़िल्मी हस्तियां शमशानघाट पहुंची

पंचतत्व में विलीन हुए ‘भारत कुमार’, अंतिम विदाई देने कई बड़ी फ़िल्मी हस्तियां शमशानघाट पहुंची

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

मुंबई: दुनियां से हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा हुए ‘भारत कुमार’ अब लोगों की यादों में अपने बेहतरीन अभिनय के जरिए हमेशा जिंदा रहेंगे। मुंबई में जुहू स्थित पवनहंस श्मशान घाट पर उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर लाया गया। यहां उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई। जिसके बाद उनके बड़े बेटे कुणाल गोस्वामी ने उनको मुखाग्नि दी। एक्टर मनोज कुमार का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया ।

इस मौके पर अमिताभ बच्चन, अभिशेष बच्चन, प्रेम चोपड़ा, सलीम खान, सुभाष घई, एक्टर रंजीत, राज बब्बर समेत बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंची। बता दें कि शुक्रवार को मनोज कुमार के निधन के बाद शनिवार को अंतिम संस्कार का फैसला इसलिए लिया गया था क्योंकि उनकी फैमिली के कुछ सदस्य विदेश में थे।

You may also like

Leave a Comment