Thursday, April 24, 2025
Home जालंधर बाबा कश्मीरा सिंह जन सेवा ट्रस्ट द्वारा नया मेडिकल स्टोर बनाकर जनता को किया समर्पित

बाबा कश्मीरा सिंह जन सेवा ट्रस्ट द्वारा नया मेडिकल स्टोर बनाकर जनता को किया समर्पित

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: बाबा कश्मीरा सिंह जन सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित एस.जी.एल. मल्टी स्पेशियलिटी चैरिटेबल अस्पताल मुस्तफाबाद कपूरथला में एक नया एयर कंडीशनर मेडिकल स्टोर बनाकर लोगों को समर्पित किया गया। जिसका उद्घाटन अस्पताल के उपाध्यक्ष एवं सीईओ एस. मनिंदर पाल सिंह रियाड़ द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण पुराने मेडिकल स्टोर की क्षमता कम होती जा रही है, जिसके कारण दवा लेने आए लोगों को दवा लेने के लिए गर्मी या ठंड में काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस नए वातानुकूलित मेडिकल स्टोर का निर्माण किया गया है, ताकि मरीजों के साथ आने वाले रिश्तेदारों या मित्रों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन एवं स्टाफ उपस्थित था।

You may also like

Leave a Comment