Sunday, February 23, 2025
Home जालंधर जालंधर में आयुष्मान आरोग्य केंद्र गरीबों के लिए बने सहारा, मुफ्त इलाज के साथ फ्री दवाईयां पाकर खुश हैं मरीज

जालंधर में आयुष्मान आरोग्य केंद्र गरीबों के लिए बने सहारा, मुफ्त इलाज के साथ फ्री दवाईयां पाकर खुश हैं मरीज

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब में आम आदमी क्लीनिक का नाम बदलकर अब आयुष्मान आरोग्य केंद्र रख दिया गया है। ये फैसला पंजाब और केंद्र सरकार की आपसी सहमती के बाद लिया गया है। पंजाब के इन आयुष्मान आरोग्य केर्न्द्रों में नागरिकों को मुफ्त इलाज के साथ दवाईयां भी मुफ्त में उपलब्ध करवाई जा रही हैं। दोआबा न्यूज़लाईन की टीम ने जालंधर के दमोरिया पुल और बस स्टैंड स्थित 2 आयुष्मान आरोग्य केंद्रों का दौरा किया। हमारी टीम पहले दमोरिया पुल और फिर बस स्टैंड स्थित आयुष्मान आरोग्य केंद्र में पहुंची।

हमारी टीम ने यहां पहुंच कर देखा कि दोनों स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों का मुफ्त इलाज किया जा रहा था और उन्हें दवाईयां भी वहीं से बिलकुल मुफ्त दी जा रही थीं। जरुरत पड़ने पर यहां पेशेंट के मेडिकल टेस्ट भी फ्री किए जा रहे थे। बता दें कि दमोरिया पुल में डॉ. प्रीत कमल और बस स्टैंड के आयुष्मान आरोग्य केंद्र में डॉ. प्रगति अपनी-अपनी सेवाएं बखूबी दे रही हैं। दोनों डॉक्टर्स से बात करते हुए हमें पता चला कि आयुष्मान आरोग्य केंद्र में मरीज जालंधर के किसी भी इलाके से आकर अपना इलाज करवा सकते हैं। वहीं आगे जानकारी देते हुए डॉ. प्रीत कमल ने हमारी टीम को बताया कि आयुष्मान केंद्रों में डॉक्टर चेकउप से लेकर, टेस्ट और दवाईयां यहां मरीजों को बिलकुल मुफ्त में दी जाती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि रोजाना उनके पास 100 के करीब मरीज इलाज के लिए आ ही जाते हैं।

वहीं दूसरी तरफ डॉ. प्रगति ने यह बताया कि बस स्टैंड में उनके पास पेशेंट जालंधर के दूर-दराज इलाकों से भी आते हैं। उन्होंने बताया कि रोजाना 80 से 100 मरीज वे चेक कर लेती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कभी-कभी तो मरीजों का आंकड़ा 100 से भी बढ़ जाता है। डॉ. प्रगति ने जानकारी देते हुए कहा कि पहले मरीज बाहर रिसेप्शन में पर्ची कटवाता है और फिर उनके पास आता है और उन्हें अपनी तकलीफ बताता है। जिसके बाद मरीज को उसकी बीमारी के हिसाब से दवाई दी जाती है और जरुरत पड़ने पर टेस्ट भी यहीं से करवाए जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आयुष्मान आरोग्य केंद्रों में लैब की सुविधा भी उपलब्ध है जहां मरीजों के टेस्ट के लिए सैंपल लिए जाते हैं।

वहीं जब इन आरोग्य केंद्रों में आए मरीजों से बात की गई तो दोनों केंद्रों में ही मरीज सरकार की इस सुविधा से बहुत ही खुश नजर आए। वहीं बस स्टैंड के आरोग्य केंद्र में जालंधर के धीना से आई महिला मरीज सुमन ने बताया कि यहां डॉक्टर और स्टाफ उन्हें बड़े ही प्यार से ट्रीट करता है बल्कि दवाईयां भी यहां बिलकुल फ्री दी जाती है।

वहीं आरोग्य केंद्र में किशनपुरा से इलाज के लिए आए अमजद सुलेमानी ने बताया कि यहां डॉक्टर्स और स्टाफ बहुत अच्छे हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने यहां कुछ टेस्ट भी करवाए हैं।

इस आरोग्य केंद्र में भोगपुर से आए एक गुलजार नाम के पेशेंट ने बताया कि उसको बीपी की तकलीफ है, उसके लिए वे यहां आए हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान आरोग्य केंद्र सरकार की बड़ी सराहनीय पहल है। इससे एक आम इंसान को बड़ी राहत मिली है।

You may also like

Leave a Comment